बीजापुर: सीआरपीएफ बटालियन वाहिनी 199 के जवानों ने भैरमगढ़ के पातरपारा और बीजापुर के पल्लेवाया में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कैम्प के सामने ग्रामीणों को कोरोना वायरस भयावह संक्रमित महामारी के सम्बंध में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जागरूक किया.
पूरी दूनिया इस समय कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है. ऐसे में बीजापुर जैसे आंचलिक क्षेत्रों में कोरोना से बचाव को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सीआरपीएफ 199 के जवानों ने सुबह से ही ग्रामीणों को कैम्प में न्योता दिया था. इस कार्यक्रम में बटालियन के जवानों ने ग्रामीणों को हाइजीन और मास्क के उपयोग के बारे में जानकारी दी.
ग्रामीणों को किया जागरूक
कोरोना संक्रमण महामारी के बचाव करने के लिए जवानों ने ग्रामीण इलाकों में पहुंच कर ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाइश दी. इस दौरान जवानों ने ग्रामीणों को हाथ धोने का तरीका, मास्क की उपयोगिता, दूरी बना कर रहने जैसी बातें बताई. जवानों ने ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से देश की भयावह स्थिति से भी अवगत कराया.
ग्रामीणों को बांटे हैंड वॉस और सैनिटाइजर
जवानों ने ग्रामीणों को हैंड वॉस, सैनिटाइजर, दवा युक्त साबुन, सोडियम हाइपोक्लोराइड, ऑटोमेटिक स्प्रेयर मशीन समेत कई उपयोगी सामान का वितरण किया.
SPECIAL: 'कर्जा ल लेके कलपत हे जीव, कइसे चलावं परिवार'...
सोशल डिस्टेंस का पालन करने की दी समझाइश
वैसे तो ग्रामीण अंचल इस समय कोरोना संक्रमण से दूर है. लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सावधानी बरतनी जरूरी है. सीआरपीएफ बटालियन समय-समय पर ग्रामीणों को जागरूक करते रहते हैं. इस कार्यक्रम के जरिए भी जवानों ने ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ उन्हें जागरूक किया. किसानों को भी खेतों में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए अपना काम करने की समझाइश दी है.