बीजपुर: सीपीआई (CPI) कमेटी के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने कलेक्टर के नाम पर बीजापुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. सीपीआई (CPI) ने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग की है कि हादसे में मारे गए आंनदराव यालम के परिवार और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए. 16 मई को पुसगुड़ी गांव के लोग पीडीएस के तहत मिलने वाला राशन लेने मोदकपाल राशन की दुकान गए हुए थे. वहां से लौटते वक्त राशन से भरा टैक्टर पलट गया था और हादसे में दो की मौत हो गई थी और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
पढ़ें- बीजापुर: चावल लेकर अपने गांव लौट रहे थे लोग, हादसे में 2 की मौत, 10 घायल
मुआवजा की मांग
इसके साथ ही ज्ञापन में गांव में राशन दुकान खोलने की मांग की है. उनका कहना है कि राशन की दुकान गांव से दूर होने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने और राशन लाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने कहा कि, भविष्य में कोई और ऐसे हादसों का शिकार बने इससे पहले गांव में राशन दुकान खोल देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- बीजापुर: विधायक ने की जरूरतमंदों की मदद, 5 लाख 60 हजार का दिया अनुदान
समस्याओं का किया जाएगा निवारण
वहीं एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य ने आश्वासन देते हुए कहा है कि कलेक्टर से चर्चा करके सड़क बनाने और राशन को गांव तक पहुंचाने सहित अन्य समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा.