बीजापुर: कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है. इस आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण तीन चरणों में किया जायेगा. प्रथम चरण में अंत्योदय परिवारों के हितग्राहियों को फिर बीपीएल परिवारों के हितग्राहियों और अंत में एपीएल परिवारों के 18 से 45 आयु वर्ग के सदस्यों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
जिला अस्पताल बीजापुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आवापल्ली को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. इसके साथ ही अन्य टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण की आवश्यक तैयारी की जा रही है. जिले में 21 हजार एक सौ 60 अंत्योदय कार्ड धारक हैं.
जशपुर में अंत्योदय कार्ड धारकों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन
मंत्री जयसिंह अग्रवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े
कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत के लिए प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री और बीजापुर के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े
दंतेवाड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू, अंत्योदय कार्ड धारियों को लगा टीका
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दी जानकारी
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों को फ्री में टीकाकरण करने का फैसला लिया है. इस ओर टीके की उपलब्धता को ध्यान रखकर सबसे पहले अत्यंत निर्धन परिवारों अर्थात अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों के उक्त आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध किया है.