ETV Bharat / state

chhattisgarh latest news : बीजापुर में आश्रम छात्रावास और रेसिडेंशल स्कूल के 9 बच्चे कोरोना पॉजीटिव

Corona cases increasing in Bijapur schools : जिले में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से पांव पसार रही है. भोपालपटनम ब्लाक में रेसिडेंशल स्कूल और आश्रम छात्रावास के बच्चे कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं.

chhattisgarh latest news
बीजापुर में आश्रम छात्रावास और रेसिडेंशल स्कूल के 9 बच्चे कोरोना पॉजीटिव
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 7:24 PM IST

बीजापुर : जिले में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से पांव पसार रही है. भोपालपटनम ब्लाक में रेसिडेंशल स्कूल और आश्रम छात्रावास के बच्चे कोरोना (Corona cases increasing in Bijapur schools) पॉजीटिव हो गए हैं. जानकारी के अनुसार भोपालपटनम ब्लाक के एकलव्य आश्रम शाला रुद्राराम में 4, पोटाकेबिन सांड्रापल्ली में 2, पोस्ट मेट्रिक भोपालपटनम में 2 और कस्तूरबा गांधी आश्रम में एक छात्र कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं. वहीं संगमपल्ली सीआरपीएफ कैंप में एक, चेरपल्ली सीआरपीएफ कैप में एक, आरटीपीसीआर टेस्ट में इंद्राकालोनी, नाकापारा, ओड़ागुडा तीमेड, पेंडललाम, तारुड व एंटीजन में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.

कोरोना केस मिले आश्रमों को किया जा रहा बंद
इस बाबत खंड शिक्षा अधिकार कंडिक नारायण ने बताया कि जिन आश्रमों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, उनको बंद किया जा रहा है. साथ ही संक्रमित बच्चों को क्वारेंटाइन भी किया जा रहा है.

बीजापुर : जिले में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से पांव पसार रही है. भोपालपटनम ब्लाक में रेसिडेंशल स्कूल और आश्रम छात्रावास के बच्चे कोरोना (Corona cases increasing in Bijapur schools) पॉजीटिव हो गए हैं. जानकारी के अनुसार भोपालपटनम ब्लाक के एकलव्य आश्रम शाला रुद्राराम में 4, पोटाकेबिन सांड्रापल्ली में 2, पोस्ट मेट्रिक भोपालपटनम में 2 और कस्तूरबा गांधी आश्रम में एक छात्र कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं. वहीं संगमपल्ली सीआरपीएफ कैंप में एक, चेरपल्ली सीआरपीएफ कैप में एक, आरटीपीसीआर टेस्ट में इंद्राकालोनी, नाकापारा, ओड़ागुडा तीमेड, पेंडललाम, तारुड व एंटीजन में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.

कोरोना केस मिले आश्रमों को किया जा रहा बंद
इस बाबत खंड शिक्षा अधिकार कंडिक नारायण ने बताया कि जिन आश्रमों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, उनको बंद किया जा रहा है. साथ ही संक्रमित बच्चों को क्वारेंटाइन भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.