बीजापुर: धान खरीदी मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से ब्लॉक स्तर पर किसान हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर किसान हस्ताक्षर अभियान के प्रभारियों और सहप्रभारियों की नियुक्ति की गई है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार के खिलाफ किसान विरोधी रवैये अपनाने का आरोप लगाकर कई चरणों में विरोध करने का निर्णय लिया है. सभी प्रभारीगण और सहप्रभारीगण अपने-अपने ब्लॉक में बूथ स्तर पर किसानों और आमजनों का हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए हस्ताक्षरयुक्त पत्र 10 नवम्बर 2019 तक जिला मुख्यालयों और 12 नवम्बर 2019 तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के मुख्यालय तक पहुंचेंगे.
पढ़ें- 'लाल आतंक' ने फैलाया था डर का 'अंधकार', शिक्षक जगा रहे ज्ञान की अलख
जिले के कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि, 'यदि केंद्र सरकार इस बात को नहीं मानी तो हमारे प्रदेश अध्यक्ष के आदेशनुसार इस आंदोलन को जारी रखेंगे, जिससे किसानों का हित हो सके'.