बीजापुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी (Uttar Pradesh Congress in-charge Priyanka Gandhi) के 40% प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने के संकल्प का असर अब छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के भोपालपटनम नगर पंचायत चुनाव में दिख रहा है. यहां भोपालपटनम नगर पंचायतों के 15 वार्डों के लिए चुनाव होने हैं. जिसमें कांग्रेस पार्टी ने 8 महिला उम्मीदवारों को टिकट (Congress Gave Tickets To Eight Women Candidates in Chhattisgarh ) दिया है. 15/8 यानी 53% प्रतिशत महिला उम्मदिवारो पर कांग्रेस ने दांव खेला है.
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावी संग्राम 2021: इदरीश कुरैशी के सभी आरोप निराधार: अकबर खान
स्थानीय निकाय चुनावों में 8 महिला उम्मीदवारों को टिकट देने की वजह बताते जिलाध्यक्ष लालू राठौड़ ने बताया, कांग्रेस पार्टी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली पार्टी है. राजनैतिक मोर्चे पर भी महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi) ने भी उत्तरप्रदेश चुनावों में 40% महिलाओं को टिकट देकर कांग्रेस पार्टी की मंशा स्पष्ठ कर दी है.
भोपालपटनम नगर पंचायत (Bhopalpatnam Nagar Panchayat Election) के कुल 15 सीटों पर कांग्रेस ने 8 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. लेकिन असल वजह है. भोपालपटनम नगर पंचायत (Bhopalpatnam Nagar Panchayat Election) में पुरुषों की तुलना में महिला वोटर्स की अधिकता. कांग्रेस महिला वोटर्स को साधने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को तवज्जो दे रही है. भोपालपटनम नगर पंचायत में कुल 2,404 मतदाता हैं. जिसमें 1,259 महिला तो 1,145 पुरुष वोटर्स हैं. 20 दिसंबर को मतदान होगा जिसका परिणाम 23 दिसंबर को आयेगा.