बीजापुर: कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने भोपालपटनम में पहुंचकर कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश दिए. जिसके तहत मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करने दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक भीड़ नहीं हो. इसका कड़ाई से पालन कराने और लोगों के बीच जागरूक करने का निर्देश दिया है.
भोपालपटनम क्षेत्र में प्रभारी सीएमओ और पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. भोपालपटनम में मास्क नहीं लगाने और अनावश्यक भीड़ करने करने सहित नियमों का उल्लंघन करने वाले 48 लोगों पर जुर्माना के तौर पर 12 हजार 300 रुपए वसूले गए और ऑटो रिपेयर्स के दो दुकानों को भी नियमों के उल्लंघन करने पर सील किया गया.
पढ़ें- 10वीं-12वीं के सिलेबस में 40 प्रतिशत की कटौती, होगा आंतरिक मूल्यांकन
लोगों से करें अपील
जिले में कोरोना वायरस को लेकर मुस्तैदी से देखरेख की जा रही है. बीजापुर में अब तक कोरोना से 8 लोगों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया . जिले के अधिकारी समेत सीएमओ और विधायक भी अपील कर रहे हैं. जिलेवासियों से कि सावधानी से ही रहें, जरूरी होने पर ही बाहर निकले और हाथ को साबून से धोएं.