बीजापुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजापुर के दौरे पर रहे. यहां मुख्यमंत्री ने कई घोषणाओं के साथ बीजापुरवासियों को करोड़ों रुपये की लागत से विकासकार्यों की सौगात दी है. मौके पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना भी साधा है. मंच पर लोगों को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री विपक्ष खासकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर दिखे.
निशाने पर बीजेपी और रमन सिंह
मुख्यमंत्री ने कहा ने बीजेपी के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोले. बीजेपी के नेता ने बीते दिनों कहा था कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पहले की सरकार के किए हुए काम का ही लोकार्पण कर रहे हैं. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि, केंद्र की बीजेपी सरकार 7 साल में सिर्फ और सिर्फ शौचालय का निर्माण कारा पाई है. जिसका उद्घाटन करने बीजेपी के नेता और मंत्री कब जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने बीते सात साल में एक भी आधारभूत विकास नहीं किया है. कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिससे देश का नाम हो.
समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगा कोदो-कुटकी
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने दो साल में पूरे प्रदेश में रोजगार, शिक्षा, बिजली, सड़क के साथ तमाम तरह के विकासकार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाया है. मुख्यमंत्री ने बीजापुर के मंच से बड़ा एलान करते हुए कहा कि आगले कैबिनेट की मीटिंग में कोदो-कुटकी के लिए भी समर्थन मूल्य घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने तेंदू पत्ता का समर्थन मूल्य 2500 से बढ़ाकर 4000 हजार तक दिया है. आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना में जहां सबकुछ बंद था, ऐसे समय में भी छत्तीसगढ़ के वन विभाग के अधिकारी महुआ और ईमली की खरीदी कर दुनिया में इतिहास रचे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 74 प्रतिशत वनोपज अकेले छत्तीसगढ़ से खरीदा गया है. ये अपने आप में एक नया कीर्तिमान है.
पढ़ें: बीजापुर : सीएम की सभा में 10 हजार से ज्यादा ग्रामीण हुए शामिल
दो रुपये किलो गोबर, एक रुपये किलो चावल
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ दुनिया का इकलौता राज्य है, जहां दो रुपये किलो गोबर सरकार खरीद रही है और एक रुपये किलो चावल गरीबों को बेच रही है. उन्होंने कहा कि पहले यहां के किसान मजदूर चावल बेचकर और मजदूरी करके मोटरसाइकिल खरीदते थे. आज यहां के लोग गोबर बेचकर बाइक खरीद रहे हैं. बीते दो साल में छत्तीसगढ़ ने उपलब्धि हासिल किया है. उन्होंने कहा कि बीजापुर के लोगों को गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए.
चार उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध है बस्तर
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर पूरी दुनिया में चार बड़ी उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध है. जिसमें एक बस्तर दशहरा और दूसरा यहां विराजी दंतेश्वरी माई हैं. जिनका आशीर्वाद हम सभी को मिलता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां का मुर्गा बाजार और घोटूल भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. मुख्यमंत्री ने बीजापुरवासियों के बड़ा एलान करते हुए कहा कि बीजापुर में पहले पंचायत स्तर पर देवगुड़ी बनाया जाएगा इसके बाद गांव स्तर पर इसका निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा अभी जितने भी देवगुड़ी है, सभी का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देवगुड़ी हमारे आस्था का केंद्र है, हम उसी के साथ रहते हैं और उसी के साथ जीते हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिले के कई तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए भी कई घोषणाएं की हैं.
विकास के साथ खत्म होगा नक्सलवाद
मंच से तमाम घोषणा और संबोधन के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से भी मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने नक्सलाव पर बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद पर कहा कि, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के बाद नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. हालांकि इसके लिए यहां के लोगों को विश्वास में लेकर उनके बातचीत कर क्षेत्र का विकास करना होगा. क्षेत्र में विकास के साथ नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जायेगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इसी दिशा में काम कर रही है.