ETV Bharat / state

बच्चों को कराया गया कोतवाली थाना और केरिपु बटालियन मुख्यालय का भ्रमण - योगाभ्यास

भारत सरकार की योजना के तहत बीजापुर के 5 स्कूलों के लगभग 120 बच्चों को थाना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बटालियन मुख्यालय का भ्रमण कराया गया. इस दौरान बच्चों को कई चीजों के बारे में जानकारी दी गई.

Keripu battalion headquarters
केरिपु बटालियन मुख्यालय का भ्रमण
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 12:15 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 1:39 PM IST

बीजापुर: भारत सरकार की योजना के तहत पुलिस विभाग ने जिले के 5 स्कूलों के बच्चों को स्पेशल पुलिस कैडेट के लिए चयनित किया है. जिसमें मुख्यालय में स्थित हायर सेकंडरी, कन्या हायर सेकंडरी और डीएवी स्कूल के 120 छात्र और छात्राओं को कोतवाली थाना का भ्रमण कराया गया.

केरिपु बटालियन मुख्यालय का भ्रमण

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बच्चों को विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में बताया. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिर्जा जियारत बेग ने पुलिस विभाग में सभी पदों और उनके धारण किए जाने वाले प्रतीक चिन्ह की जानकारी दी.

बच्चों को दी गई ये जानकारी-
⦁ बच्चों को थानों के संधारण किए जाने वाले रिकार्ड के बारे में जानकारी दी गई.
⦁ CCTNS योजना के तहत की जाने वाली एंट्री और ऑनलाईन प्रविष्टियों के सबंध में जानकारी दी गई.
⦁ जिला मुख्यालय में प्रमुख चौक चौराहों और महत्वपूर्ण स्थानों में CCTV के से की जा रही निगारानी और CCTV फुटेज के अवलोकन की जानकारी दी गई.

पढ़े: नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख आज

वहीं बटालियन मुख्यालय में होने वाले प्रतिदिन के फिजिकल ट्रेनिंग, योगाभ्यास को दिखाया गया. बच्चों को केरिपु बटालियन मुख्यालय में चिकित्सा सुविधा के लिए निर्मित अस्पताल का भी भ्रमण कराया गया. पुलिस की ओर से कराए गए इस भ्रमण से सभी बच्चें काफी उत्साहित नजर आए.

बीजापुर: भारत सरकार की योजना के तहत पुलिस विभाग ने जिले के 5 स्कूलों के बच्चों को स्पेशल पुलिस कैडेट के लिए चयनित किया है. जिसमें मुख्यालय में स्थित हायर सेकंडरी, कन्या हायर सेकंडरी और डीएवी स्कूल के 120 छात्र और छात्राओं को कोतवाली थाना का भ्रमण कराया गया.

केरिपु बटालियन मुख्यालय का भ्रमण

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बच्चों को विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में बताया. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिर्जा जियारत बेग ने पुलिस विभाग में सभी पदों और उनके धारण किए जाने वाले प्रतीक चिन्ह की जानकारी दी.

बच्चों को दी गई ये जानकारी-
⦁ बच्चों को थानों के संधारण किए जाने वाले रिकार्ड के बारे में जानकारी दी गई.
⦁ CCTNS योजना के तहत की जाने वाली एंट्री और ऑनलाईन प्रविष्टियों के सबंध में जानकारी दी गई.
⦁ जिला मुख्यालय में प्रमुख चौक चौराहों और महत्वपूर्ण स्थानों में CCTV के से की जा रही निगारानी और CCTV फुटेज के अवलोकन की जानकारी दी गई.

पढ़े: नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख आज

वहीं बटालियन मुख्यालय में होने वाले प्रतिदिन के फिजिकल ट्रेनिंग, योगाभ्यास को दिखाया गया. बच्चों को केरिपु बटालियन मुख्यालय में चिकित्सा सुविधा के लिए निर्मित अस्पताल का भी भ्रमण कराया गया. पुलिस की ओर से कराए गए इस भ्रमण से सभी बच्चें काफी उत्साहित नजर आए.

Intro:बीजापुर । पुलिस विभाग ने भी जिले में भारत शासन की योजना के तहत् जिले के 05 स्कूल के बच्चों को स्पेशल पुलिस कैडेट के तहत् चयनित किया गया है । मुख्यालय में स्थित हायर सेकण्डरी, कन्या हायर सेकण्डरी एंव डीएव्ही स्कूल के 120 छात्र व छात्राओं को कोतवाली का भ्रमण कराया गया ।पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा बच्चों को विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिर्जा जियारत बेग ने पुलिस विभाग में सभी पदों एवं उनके द्वारा धारण किये जाने वाले प्रतीक चिन्ह को बताया गया । Body:बच्चों के लिये बनाये गये अतिरिक्त कक्ष किड्स रूम, थानों के संधारण किये जाने वाले रिकार्ड को बताया गया । सीसीटीएनएस योजना के तहत् की जाने वाली एंट्री एवं ऑनलाईन प्रविष्टियों के सबंध में बताया गया । जिला मुख्यालय में प्रमुख चौक चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थानों में सीसीटीव्ही के तहत् की जा रही निगारानी एवं सीसीटीव्ही फुटेज के अवलोकन को बताया गया।
Conclusion:बटालियन मुख्यालय के प्रतिदिन के फिजिकल ट्रेनिंग, योगाभ्यास, जिम आदि को दिखाया गया । बटालियन मुख्यालय में चिकित्सा सुविधा हेतु निर्मित अस्पताल का भ्रमण बच्चों को कराया गया।पूरी भ्रमण के बाद स्पेशल पुलिस कैडेट के बच्चें केरिपु बल में भर्ती होकर देश के लिये समर्पण भाव से अपनी सेवाये देने की इच्छा पुलिस अधीक्षक एवं कमांडेंट के सामने रखी । सभी बच्चें पुलिस द्वारा कराये गये इस भ्रमण से काफी उत्साहित नजर आये ।

Last Updated : Dec 9, 2019, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.