ETV Bharat / state

जर्जर भवन में संचालित हो रहे कई आंगनबाड़ी केंद्र, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

प्रशासन की लापवाही की वजह से नौनिहालों की जान खतरें में है, दरअसल जिले में करीब 10 से 12 आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत जर्जर है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 10:05 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 10:43 PM IST

बीजापुर : जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों की हालत जर्जर हो चुकी है. जिला मुख्यालय समेत भोपालपटनम, उसूर,भैरमगढ़ विकासखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्र बदहाल है. यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की जान हमेशा खतरे में रहती है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है.

आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर

भोपालपटनम के लिंगापुर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर भवन को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चे किस हद तक सुरक्षित है. तारलागुड़ा मार्ग में भद्रकाली समेत कई केंद्रों का हाल इसी तरह है. वहीं उसूर ब्लॉक के बासागुड़ा, पुजारीकांकेर समेत करीब 10 से 12 भवन की स्थिति दयनीय है.

पढ़ें : रायपुर : ईद-मिलादुन्नबी पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुई चर्चा
इस जर्जर भवन की शिकायत संचालकों ने कई बार अधिकारियों से की है. बावजूद इसके अधिकारी इस सवाल से पल्ला झाड़ रहे हैं. और केंद्र को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कह रहे हैं. लेकिन इस मामले पर किसी भी तरह की कोई गंभीरता प्रशासन नहीं दिखा रहा है.

बीजापुर : जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों की हालत जर्जर हो चुकी है. जिला मुख्यालय समेत भोपालपटनम, उसूर,भैरमगढ़ विकासखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्र बदहाल है. यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की जान हमेशा खतरे में रहती है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है.

आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर

भोपालपटनम के लिंगापुर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर भवन को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चे किस हद तक सुरक्षित है. तारलागुड़ा मार्ग में भद्रकाली समेत कई केंद्रों का हाल इसी तरह है. वहीं उसूर ब्लॉक के बासागुड़ा, पुजारीकांकेर समेत करीब 10 से 12 भवन की स्थिति दयनीय है.

पढ़ें : रायपुर : ईद-मिलादुन्नबी पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुई चर्चा
इस जर्जर भवन की शिकायत संचालकों ने कई बार अधिकारियों से की है. बावजूद इसके अधिकारी इस सवाल से पल्ला झाड़ रहे हैं. और केंद्र को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कह रहे हैं. लेकिन इस मामले पर किसी भी तरह की कोई गंभीरता प्रशासन नहीं दिखा रहा है.

Intro:जिले के जिला मुख्यालय समेत भोपालपटनम, उसूर,भैरमगढ़ विकासखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्र भवन की स्थित सही नही है जान जोखिम में नवनिहाल बच्चे पहुँचते है।
भोपालपटनम के लिंगापुर में संचालित आँगनबाड़ी जर्जर भवन को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है ।
Body:संचालित करता ने इसकी सूचना बड़े अधिकारियों को अवगत करा चुके है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही है।तारलागुड़ा मार्ग में भद्रकाली व समेत कई केंद्रों का है बुरा हाल है। वही उसूर ब्लाक के उसूर बासागुड़ा पुजारीकांकेर समेत करीब 10 से 12 भवन की भी दयनीय है कमोबेस यही हाल बीजापुर ब्लाक व भैरमगढ़ ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्रों के है।Conclusion:यही नही कुछ केंद्र तो पंचायत के द्वारा भी शिफ्ट कराया स्थिति को देख,लेकिन अधिकारी केवल आंगनबाड़ी में आने वाले फंड और योजनाओ पर नजर बनाए रखते है।वही अधिकारी ये हमारी जवाबधारी नही है कहते हुए कंहा की हम इसे दूसरे जगह शिप्ट करा देते है कंहा,लेकिन कई केंद्र जर्जर स्थिति भवन में ही संचित हो रहा है ,जो किसी भी वक्त बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।

बाईट - सुनीता.....संचालिका
बाईट - लपेन्द्र ....जिला महिला व बालविकास अधिकारी

Last Updated : Nov 9, 2019, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.