ETV Bharat / state

कोरसागुड़ा आश्रम में बच्चे ने की खुदकुशी की कोशिश,बीजापुर में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने उठाए सवाल - Bijapur latest news

बीजापुर के कोरसागुड़ा बालक आश्रम में बच्चे ने खुदकुशी की कोशिश की है. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस मामले को लेकर अब पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने प्रशासन समेत छात्रावास प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महेश गागड़ा ने बालक छात्रावास में हो रही ऐसी घटनाओं की निष्पक्ष जांच की मांग की है.Bijapur latest news

बीजापुर में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने उठाए सवाल
कोरसागुड़ा आश्रम में बच्चे ने की खुदकुशी की कोशिश
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 12:24 PM IST

बीजापुर: जिले उसूर ब्लॉक के कोरसागुड़ा बालक आश्रम में छठवीं कक्षा में अध्ययनरत नाबालिग छात्र ने आश्रम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया (Child attempts suicide in Korasaguda Ashram ) है. इस घटना को पूर्व मंत्री महेश गागड़ा (Former minister Mahesh Gagda ) ने गंभीर और चिंताजनक बताते हुए जांच की मांग की (bjp leader Mahesh Gagda raised questions ) है. महेश गागड़ा ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसूर ब्लॉक के कोरसागुड़ा बालक आश्रम के नाबालिग छात्र ने मंगलवार सुबह अपने ही आश्रम में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की ये घटना गंभीर और चिंताजनक है.

घटना की निष्पक्ष जांच की मांग : महेश गागड़ा ने कहा कि '' इस पूरी घटना की जिला प्रशासन निष्पक्ष जांच करें आखिर एक नाबालिग छात्र इतनी बड़ा कदम किस परिस्थिति में उठा सकता है,किसी भी प्रकार का दबाव या प्रताड़ना अगर संस्था के कर्मचारियों की ओर से किया गया हो ऐसा कोई विषय जांच में पाए जाने पर सख्त कार्यवाई की जाए.

आश्रम की व्यवस्था पर उठा सवाल : इस घटना के बीच गागड़ा ने आश्रम व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया है. गागड़ा का कहना है कि ''सुदूर अंचलों के आदिवासी बच्चे आश्रम में रहकर शिक्षा अर्जन करना चाहते हैं. लेकिन उनके लिए बेहतर व्यवस्था और देखभाल का अभाव है. जिससे आए दिन तरह-तरह के घटनाक्रम हो रहे हैं.आत्महत्या का प्रयास करने वाले नाबालिग छात्र का बेहतर इलाज हो,साथ ही छात्र ने ये कदम क्यों उठाया इस मामले की निष्पक्ष जांच (Bijapur latest news) हो.

बीजापुर: जिले उसूर ब्लॉक के कोरसागुड़ा बालक आश्रम में छठवीं कक्षा में अध्ययनरत नाबालिग छात्र ने आश्रम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया (Child attempts suicide in Korasaguda Ashram ) है. इस घटना को पूर्व मंत्री महेश गागड़ा (Former minister Mahesh Gagda ) ने गंभीर और चिंताजनक बताते हुए जांच की मांग की (bjp leader Mahesh Gagda raised questions ) है. महेश गागड़ा ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसूर ब्लॉक के कोरसागुड़ा बालक आश्रम के नाबालिग छात्र ने मंगलवार सुबह अपने ही आश्रम में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की ये घटना गंभीर और चिंताजनक है.

घटना की निष्पक्ष जांच की मांग : महेश गागड़ा ने कहा कि '' इस पूरी घटना की जिला प्रशासन निष्पक्ष जांच करें आखिर एक नाबालिग छात्र इतनी बड़ा कदम किस परिस्थिति में उठा सकता है,किसी भी प्रकार का दबाव या प्रताड़ना अगर संस्था के कर्मचारियों की ओर से किया गया हो ऐसा कोई विषय जांच में पाए जाने पर सख्त कार्यवाई की जाए.

आश्रम की व्यवस्था पर उठा सवाल : इस घटना के बीच गागड़ा ने आश्रम व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया है. गागड़ा का कहना है कि ''सुदूर अंचलों के आदिवासी बच्चे आश्रम में रहकर शिक्षा अर्जन करना चाहते हैं. लेकिन उनके लिए बेहतर व्यवस्था और देखभाल का अभाव है. जिससे आए दिन तरह-तरह के घटनाक्रम हो रहे हैं.आत्महत्या का प्रयास करने वाले नाबालिग छात्र का बेहतर इलाज हो,साथ ही छात्र ने ये कदम क्यों उठाया इस मामले की निष्पक्ष जांच (Bijapur latest news) हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.