बीजापुर: भोपालपटनम के गोटाइगुड़ा गांव में एक युवक को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया है. साथ ही एरिया को कंटेंमेंट जोन भी घोषित किया गया है. जहां फिलहाल आवागमन बाधित रहेगा. इस मोहल्ले में 33 परिवार रहते हैं, जिसमें से 25 परिवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज कुमार बंजारे ने निशुल्क राशन वितरण किया.
गांव में गरीब परिवार को जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य बसंत टाटी के जरिए से सीईओ बंजारे ने तत्काल संज्ञान लेते हुए लॉकडाउन के बीच बिहान बाजार को खुलवाकर जनपद की आकस्मिक निधि से 25 पैकेट राशन किट बनवाकर गरीब परिवार को वितरण कराये. प्रत्येक राशन किट में 2 किलो आलू, 2 किलो प्याज, 1 किलो राहर दाल, आधा किलो मटर, 1 पैकेट हल्दी, 1 पैकेट मिर्च रखी है. राशन मिलने के बाद 25 परिवार के लोगों ने सीईओ के कार्य की सराहना की और धन्यवाद दिया. वितरण के दौरान जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, गोटाइगुड़ा के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, एडीओ प्रदीप कोर्राम उपस्थित थे.
कुल मरीजों की संख्या 9 हजार के पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. शनिवार देर रात प्रदेश में कुल 235 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. कुल मरीजों की संख्या 9 हजार 427 है, वहीं एक्टिव केस की अगर बात करें तो प्रदेश में इस समय तक कुल 2 हजार 762 मरीजों को इलाज जारी है. कोरोना संक्रमण से शनिवार को राजधानी रायपुर की एक महिला की मौत हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक इस संक्रमण की चपेट में आकर 55 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजधानी रायपुर में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. एक ही दिन में 98 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. राजधानी में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1,338 पहुंच गई है.