बीजापुर : जिले के भोपालपटनम, भैरमगढ़, आवापल्ली, समेत बीजापुर ब्लॉक में केंद्र स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें चार उपकेंद्र के बालक बालिकाओं ने भाग लिया.
धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बालक-बालिकाओं ने भी इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, खो-खो और वॉलीबाल में जीत हासिल की. वहीं निबंध प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बाजी मारी.
बता दें कि ये वही इलाके के बच्चे हैं, जहां से नक्सलियों के खिलाफ आवाज उठनी शुरू हुई थी, जिसको सलवा जुडूम के नाम से जाना जाता है.
600 खिलाड़ियों ने लिया भाग
भैरमगढ़ ब्लॉक के फरसेगढ़, कुटरु, बेदरे, गुदमा इलाके से करीब 600 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था. ये खिलाड़ी जिला स्तर के राजधानी रायपुर में अपने खेल का जौहर दिखाएंगे.