बीजापुर: आगामी 20 जनवरी को होने वाले पंचायत उपचुनाव में बीजापुर जनपद सदस्य का उपचुनाव दिलचस्प होने वाला है. यहां भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला होगा. वहीं जिला पंचायत सदस्य के लिए त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे हैं. जिला पंचायत क्षेत्र 5 नेलसनार के जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव के लिए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पार्वती कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ विधायक विक्रम मंडावी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौड़, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम समेत कई लोग मौजूद रहे.
रोचक होगा मुकाबला
जेसीसीजे समर्थित प्रत्याशी लक्ष्मण कड़ियामी ने भी जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव के लिए नामांकन भरा है. बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र 5 कैका में जनपद सदस्य उपचुनाव के लिए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता अवलम ने पर्चा भरा है. इसी पद के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरिता कोरसा ने नामांकन दाखिल किया है. जनपद सदस्य के उपचुनाव के लिए यहां दो ही अभ्यर्थियों के पर्चा भरने से इनके बीच सीधा और दिलचस्प मुकाबला होने के आसार लग रहे हैं. निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत उपचुनाव के लिए नाम निर्देशन के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के कुल 41 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है.
भोपालपटनम व भैरमगढ़ एसडीएम संभालेंगे चुनावी कमान, पुलिस भी मतदान केंद्रों पर रखेगी पैनी नजर
बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र से सरपंच के 1 पद के लिए 1 आवेदन, पंच के 7 पद के लिए पहले 4 और अंतिम दिन 3 आवेदन आये. इसी तरह जनपद पंचायत भैरमगढ़ क्षेत्र से पंच के 1 पद के लिए 1 आवेदन आये हैं. जनपद पंचायत भोपालपटनम क्षेत्र से सरपंच के 1 पद के लिए 2 आवेदन आये हैं. जबकि पंच के 10 पद के लिए पहले 5 और अंतिम दिन 3 आवेदन दाखिल हुए हैं. जनपद पंचायत उसूर क्षेत्र से सरपंच के 3 पद के लिए पहले 3 और अंतिम दिन 1 आवेदन भरा गया है. वहीं पंच के 13 पद के लिए पहले 2 और अंतिम दिन 11 आवेदन दाखिल किए गए हैं.