ETV Bharat / state

बीजापुर: DRG जवानों को ला रही बस नदी में पलटी, बाल-बाल बचे जवान

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 7:33 PM IST

भैरमगढ़ ब्लॉक में नेलशनार और मिर्तुर रोड के बीच मिर्तुर नदी पार करने के दौरान रपटा पर एक हादसा हो गया. जवानों से भरी बस नदी में जा गिरी. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

Bus of DRG personnels overturned
नदी में पलटी बस

बीजापुर: उफनती नदी को पार करते समय जवानों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. DRG के जावानों से भरी बस नदी नदी में पलट गई. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी जवान सुरक्षित हैं. बीजापुर एसपी (SP) कमल लोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है.

नदी में पलटी बस

हादसे में आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से सभी जवानों को सकुशल बचा लिया गया. घटना भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलशनार और मिर्तुर रोड के बीच हुई है. जानकारी के मुताबिक डीआरजी जवान सोमवार को बस से एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे. बारिश के चलते इस समय सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं.

कांकेर: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 आईईडी बरामद

मिर्तुर नदी में हुआ हादसा

भैरमगढ़ ब्लॉक में नेलशनार और मिर्तुर रोड के बीच मिर्तुर नदी पार करने के दौरान रपटा पर बस तेज बहाव में बहने लगी. रपटा पार करते समय बस का बैलेंस अचानक बिगड़ गया, जिससे बस नदी में पलट गई. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

बीजापुर: उफनती नदी को पार करते समय जवानों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. DRG के जावानों से भरी बस नदी नदी में पलट गई. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी जवान सुरक्षित हैं. बीजापुर एसपी (SP) कमल लोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है.

नदी में पलटी बस

हादसे में आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से सभी जवानों को सकुशल बचा लिया गया. घटना भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलशनार और मिर्तुर रोड के बीच हुई है. जानकारी के मुताबिक डीआरजी जवान सोमवार को बस से एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे. बारिश के चलते इस समय सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं.

कांकेर: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 आईईडी बरामद

मिर्तुर नदी में हुआ हादसा

भैरमगढ़ ब्लॉक में नेलशनार और मिर्तुर रोड के बीच मिर्तुर नदी पार करने के दौरान रपटा पर बस तेज बहाव में बहने लगी. रपटा पार करते समय बस का बैलेंस अचानक बिगड़ गया, जिससे बस नदी में पलट गई. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 21, 2020, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.