बीजापुर: विधानसभा चुनाव के 2 साल बाद जिला अध्यक्ष समेत कई युवाओं को संगठन में जिम्मेदारी दी जा रही है. भाजपा जिला कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों का सोमवार को स्वागत किया गया. साथ ही मोर्चा प्रकोष्ठ का भी विस्तार किया गया. जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष जलाराम राणा और किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग समेत जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य सुखलाल पुजारी को बनाया गया. भाजपा के पदाधिकारी क्षेत्र में घूम-घूमकर जनता से रुबरू हो रहे हैं. साथ ही उनकी समस्यों को सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
संगठन विस्तार पर ध्यान दे रही बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व इन दिनों मोर्चा प्रकोष्ठों का विस्तार कर रहा है. संगठन ने अब तक जनजाति मोर्चा और किसान मोर्चा के जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां कर दी है. बीजापुर जिले में विभिन्न मोर्चे की घोषणा होने के बाद भाजपा जिला कार्यालय में स्वागत समारोह कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें जिले के भाजपा पदाधिकारी और अन्य मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया.
पढ़ें: पुरंदेश्वरी जी आ रही हैं, बार-बार हंटर चला रही हैं, बीजेपी करें क्या: सीएम भूपेश बघेल
पदाधिकारियों ने जताया आभार
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन का आभार व्यक्त किया. साथ ही संगठन के विस्तार के लिए मिलकर काम करने और जनहित मुददों को प्रखरता के साथ सरकार के सामने रखने का प्रण लिया. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. पूर्व मंत्री महेश गागड़ा भी भोपालपटनम, आवापल्ली का कई बार दौर कर जनता से मिल रहे हैं. पार्टी के युवा प्रतिनिधि समेत पार्टी को मजबूत कर रहे हैं.