बीजापुर: कोविड-19 की वैश्विक महामारी से राहत और बचाव के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन के जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र लिख कर सहयोग और सेवा देने की इच्छा जाहिर की है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस को लेकर चल रहे संक्रमण काल में अपनी सेवाएं देने के लिए एक टीम की सूची बनाकर प्रशासन को सौंपी है. जिसके तहत बस्तियों में जाकर जागरूकता अभियान चलाने के साथ लोगों को इस संक्रमण काल में अपने घरों में रहने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत देना चाहते हैं. इसके साथ ही लोगों से पर्याप्त दूरी बनाकर अपना कार्य और अपनी सेवाएं प्रदान करने और प्रशासन का साथ देने की बात कही है.
कोरोना से बचाव में सहयोग की इच्छा जाहिर की
भाजपा नेता ने बताया कि 'देशभर में चल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जिले को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. प्रशासन की ओर से लोगों को ये हिदायत दी जा रही है कि सभी अपने घरों में रहे. आवश्यकता पड़ने पर एक व्यक्ति बाहर निकल कर अपने काम को पूरा करे और वापस घर चले जाए. इस महामारी से निपटने के लिए इसका सिर्फ एक ही उपाय सबसे अच्छा माना जा रहा है की लोग दूसरों से दूरी बनाए रखें और अपने घर में ही रहें'.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सहयोग के लिए नामों की सूची कलेक्टर को सौंपी
उन्होंने बताया कि 'भाजपा कार्यकर्ता प्रशासन के साथ मिलकर लोगों से जागरूकता अभियान में अपना योगदान देना चाहते हैं. कार्यकर्ता वार्डों में साफ सफाई और लोगों को अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगे. इसके अलावा प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार भाजपा बीजापुर के वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ता अन्य कार्यों में अपना योगदान प्रदान करेंगे. इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए एक सूची कलेक्टर को सौंपी है'.