ETV Bharat / state

बीजापुर: बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव ने जिला प्रशासन पर लगाए ये आरोप - छत्तीसगढ़ लॉकडाउन

बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव ने बीजापुर जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि तेलंगाना और महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आकर तेंदूपत्ता ठेकेदार और उनके सहयोगी बीजापुर जिले में खुलेआम घूम रहे हैं, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

district president generated press release
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन
author img

By

Published : May 26, 2020, 1:07 PM IST

बीजापुर: बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव ने बीजापुर जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. जिसमें उन्होंने ये आरोप लगाया है कि तेलंगाना और महाराष्ट्र जहां कोरोना का प्रकोप भारी मात्रा में है, उन राज्यों से तेंदूपत्ता ठेकेदार और उनके सहयोगी बीजापुर जिले में खुले आम घूम रहे हैं. जिलाध्यक्ष का कहना है कि दूसरे राज्यों से आए इन लोगों का किसी तरह से स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं हुआ है, न ही अब तक इन पर कोई कार्रवाई की गई है.

bijapur bjp jila adhyaksh
बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव का आरोप

प्रेस विज्ञप्ति में यह भी लिखा गया है कि बिना किसी स्वास्थ्य परीक्षण के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आवश्यक सामानों की खरीदारी कर घूमने के बाद भी प्रशासन का तत्काल कार्रवाई नहीं करना प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है. श्रीनिवास राव ने आरोप लगाया है कि वर्तमान तेंदूपत्ता तोड़ाई कार्य के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग अपना हित साधने के लिए नियमों को ताक में रखकर महाराष्ट्र और तेलंगाना के तेंदूपत्ता ठेकेदार और उनके सहयोगियों को रातों-रात पास बनाकर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रवेश दे रहे हैं.

व्हाट्सएप में साझा की प्रेस विज्ञप्ति

इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद करीब 24 घंटे समय बीत जाने के बाद भी ठेकेदारों और उनके सहयोगियों को क्वॉरेंटाइन नहीं किया जाना प्रशासन की घोर लापरवाही को दिखाया है. जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति व्हाट्सएप पर मैसेज के रूप में भेजी है.

बीजापुर: बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव ने बीजापुर जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. जिसमें उन्होंने ये आरोप लगाया है कि तेलंगाना और महाराष्ट्र जहां कोरोना का प्रकोप भारी मात्रा में है, उन राज्यों से तेंदूपत्ता ठेकेदार और उनके सहयोगी बीजापुर जिले में खुले आम घूम रहे हैं. जिलाध्यक्ष का कहना है कि दूसरे राज्यों से आए इन लोगों का किसी तरह से स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं हुआ है, न ही अब तक इन पर कोई कार्रवाई की गई है.

bijapur bjp jila adhyaksh
बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव का आरोप

प्रेस विज्ञप्ति में यह भी लिखा गया है कि बिना किसी स्वास्थ्य परीक्षण के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आवश्यक सामानों की खरीदारी कर घूमने के बाद भी प्रशासन का तत्काल कार्रवाई नहीं करना प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है. श्रीनिवास राव ने आरोप लगाया है कि वर्तमान तेंदूपत्ता तोड़ाई कार्य के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग अपना हित साधने के लिए नियमों को ताक में रखकर महाराष्ट्र और तेलंगाना के तेंदूपत्ता ठेकेदार और उनके सहयोगियों को रातों-रात पास बनाकर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रवेश दे रहे हैं.

व्हाट्सएप में साझा की प्रेस विज्ञप्ति

इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद करीब 24 घंटे समय बीत जाने के बाद भी ठेकेदारों और उनके सहयोगियों को क्वॉरेंटाइन नहीं किया जाना प्रशासन की घोर लापरवाही को दिखाया है. जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति व्हाट्सएप पर मैसेज के रूप में भेजी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.