बीजापुर: नगरीय निकाय चुनाव से पहले दलबदल और पार्टी छोड़ने का दौरा जारी है. बीजापुर में भी ठीक नगरीय निकाय चुनाव के पहले बीजेपी के घोषित प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया.
वार्ड क्रमांक 5 से जेम्स साहिल तिग्गा को भाजपा ने पार्षद पद के लिए उम्मीदवार बनाया था. प्रत्याशी जेम्स साहिल का आरोप है कि वह भाजपा के कार्यकर्ता नहीं हैं. उनसे बिना पूछे और सलाह मशविरा के बिना ही उन्हें प्रत्याशी बना दिया गया.