ETV Bharat / state

Vegetables Price Decreased In Bilaspur:बिलासपुर में सब्जियों की कीमत में आई कमी, टमाटर का भाव अब भी आसमान पर - Vegetables Price

Vegetables Price Decreased In Bilaspur बिलासपुर में सब्जियों की कीमत में कमी देखने को मिल रही है. हालांकि टमाटर का भाव कम अभी भी बढ़ा हुआ है. हर एक सब्जी की कीमत बाजार में पहले की तुलना में 15-20 रुपए तक कम हो गई है.

Vegetables Price Decreased
सब्जियों की कीमत में आई कमी
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 11:05 PM IST

बिलासपुर में सब्जी की कीमत हुई कम

बिलासपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून आते ही सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई. हालांकि अब थोक मार्केट में सब्जी की कीमत कम हो गई है. बाजार में इस समय सब्जी की कीमत पहले की तुलना में काफी कम है. बिलासपुर में इस समय सभी सब्जियों की कीमत पहले से 15-20 रुपए कम हुई है. हालांकि टमाटर का भाव अभी भी बढ़ा हुआ है.

पिछले डेढ़ माह से कीमत में आई थी तेजी: मानसून की दस्तक के साथ ही यानी कि पिछले डेढ़ माह से सब्जियों की कीमत में बढ़त देखने को मिल रही थी. हालांकि अब सभी सब्जियों के दाम कम हुए हैं. बिलासपुर के थोक सब्जी मंडी में सब्जियों के कीमत पहले से काफी कम हुए हैं. दरअसल, हरी सब्जियां शहर के आसपास के क्षेत्र मंगला, दूरीपारा, दोमुहानी, सिंदरी कछार और बिल्हा क्षेत्र से आ रही है, जिससे सब्जियों की आवक ने बाजार में इसकी कीमत कम कर दी है. सब्जियों के दाम कम होने से महिलाओं की चिंता कम हो गई है.

बाजार में इस समय शहर के आसपास के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की सब्जियां भी आने लगी है. यही कारण है कि सब्जियों की कीमतों में गिरावट आ गई है. इससे पहले मानसून की शुरुआत में ही बारिश की वजह से सब्जियों की खेती खराब हो गई थी और जड़े सड़ गई थी इस वजह से सब्जियों की कीमत बढ़ गई थी. हालांकि टमाटर अभी लोकल नहीं आया है. यही वजह है कि टमाटर की कीमत बढ़ी हुई है. -चंद्रप्रकाश गढ़ेवाल, थोक सब्जी व्यापारी

Vegetables Prices Hike: रायपुर में बारिश का मौसम शुरू होते ही बढ़े सब्जियों के दाम, जानिए कारण
Tomato Prices Increased: मानसून की धमक से टमाटर हुआ "लाल", बढ़े दाम ने लोगों का बजट बिगाड़ा
Putu Vegetable in Balrampur : बलरामपुर के सब्जी बाजारों में मंहगे दामों पर बिक रहा पुटू

टमाटर का भाव बढ़ा: भले सभी सब्जियों के कीमत में कमी आ गई हो, लेकिन टमाटर का भाव अभी भी बढ़ा हुआ है. टमाटर दूसरे राज्य से आती है. यही कारण है कि टमाटर की कीमत अभी भी बढ़ी हुई है. थोक सब्जी मंडी में टमाटर 3 हजार रुपए प्रति 25 किलो बिक्री हो रही है.

बिलासपुर में सब्जी की कीमत हुई कम

बिलासपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून आते ही सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई. हालांकि अब थोक मार्केट में सब्जी की कीमत कम हो गई है. बाजार में इस समय सब्जी की कीमत पहले की तुलना में काफी कम है. बिलासपुर में इस समय सभी सब्जियों की कीमत पहले से 15-20 रुपए कम हुई है. हालांकि टमाटर का भाव अभी भी बढ़ा हुआ है.

पिछले डेढ़ माह से कीमत में आई थी तेजी: मानसून की दस्तक के साथ ही यानी कि पिछले डेढ़ माह से सब्जियों की कीमत में बढ़त देखने को मिल रही थी. हालांकि अब सभी सब्जियों के दाम कम हुए हैं. बिलासपुर के थोक सब्जी मंडी में सब्जियों के कीमत पहले से काफी कम हुए हैं. दरअसल, हरी सब्जियां शहर के आसपास के क्षेत्र मंगला, दूरीपारा, दोमुहानी, सिंदरी कछार और बिल्हा क्षेत्र से आ रही है, जिससे सब्जियों की आवक ने बाजार में इसकी कीमत कम कर दी है. सब्जियों के दाम कम होने से महिलाओं की चिंता कम हो गई है.

बाजार में इस समय शहर के आसपास के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की सब्जियां भी आने लगी है. यही कारण है कि सब्जियों की कीमतों में गिरावट आ गई है. इससे पहले मानसून की शुरुआत में ही बारिश की वजह से सब्जियों की खेती खराब हो गई थी और जड़े सड़ गई थी इस वजह से सब्जियों की कीमत बढ़ गई थी. हालांकि टमाटर अभी लोकल नहीं आया है. यही वजह है कि टमाटर की कीमत बढ़ी हुई है. -चंद्रप्रकाश गढ़ेवाल, थोक सब्जी व्यापारी

Vegetables Prices Hike: रायपुर में बारिश का मौसम शुरू होते ही बढ़े सब्जियों के दाम, जानिए कारण
Tomato Prices Increased: मानसून की धमक से टमाटर हुआ "लाल", बढ़े दाम ने लोगों का बजट बिगाड़ा
Putu Vegetable in Balrampur : बलरामपुर के सब्जी बाजारों में मंहगे दामों पर बिक रहा पुटू

टमाटर का भाव बढ़ा: भले सभी सब्जियों के कीमत में कमी आ गई हो, लेकिन टमाटर का भाव अभी भी बढ़ा हुआ है. टमाटर दूसरे राज्य से आती है. यही कारण है कि टमाटर की कीमत अभी भी बढ़ी हुई है. थोक सब्जी मंडी में टमाटर 3 हजार रुपए प्रति 25 किलो बिक्री हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.