नंदीगामा\आंध्रप्रदेश: रोजगार के लिए छत्तीसगढ़ से आंध्रप्रदेश गया एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया. युवक का नाम कादिम सुदरू है. जो बीजापुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.
पलायन ने छीनी जिंदगी
मृतक युवक एक बोरवेल कंपनी में काम करने के लिए आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले पहुंचा था. वह रविवार रात नंदीगाम आया था, और हादसे का शिकार हो गया.
पढ़ें: कोरबा: लावारिस हालत में खेत में मिली नवजात बच्ची
एंबुलेंस ने मारी टक्कर
पुलिस ने बताया कि सुद्रू नंदीगामा में सड़क पार कर रहा था, उसी दौरान विजयवाड़ा की ओर जा रही 108 एंबुलेंस ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
बीजापुर का रहने वाला था मृतक
स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सुदरू को एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतक बीजापुर जिले के नलसर गांव का रहने वाला है.