ETV Bharat / state

बीजापुर: 1 ग्रामीण का शव बरामद, 3 ग्रामीणों का शव लाने की तैयारी, ग्रामीणों को नक्सलियों ने छोड़ा - Bijapur updated news

बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में अगवा कर 4 ग्रामीणों की हत्या के मामले में पुलिस ने एक शव बरामद किया, बाकि 3 शवों को आज लाया जाएगा.

naxalite
नक्सली
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 7:52 AM IST

बीजापुर: जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के हिरोली गांव में नक्सलियों ने जनअदालत में 4 ग्रामीणों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. इनमें से एक ग्रामीण का शव पुलिस बरामद गंगालूर थाना ले आई है. मारे गए अन्य 3 ग्रामीणों का शव आज लाया जाएगा. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने दी. पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि गुरुवार की रात पुसनार व मेटापाल से 25 ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. ये सभी ग्रामीण मेटापाल व पुसनार के बताए जा रहे हैं. नक्सलियों ने अपहृत ग्रामीणों को एक दिन अपने साथ रखने के बाद शनिवार को हिरोली में नक्सलियों ने जन अदालत लगाई.

bijapur police recovered a body
1 ग्रामीण का शव बरामद

जनअदालत लगाकर ग्रामीणों की हत्या

बताया जा रहा है कि इसमें हिरोली मेटापाल व पुसनार के ग्रामीण इकट्ठा हुए थे. यहां नक्सलियों ने पुसनार के दो व मेटापाल के 2 ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उनकी जनअदालत में धारदार हथियार से हत्या कर दी. एक ग्रामीण पुनेम सन्नू का शव बरामद कर गंगालूर थाना ले लाया गया. अन्य तीन ग्रामीणों का शव आज लाया जाएगा. घटना स्थल अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने से पुलिस एहतियात बरत रही है. शनिवार सुबह ग्रामीणों की हत्या की खबर के सूचना मिलने के बाद पुलिस पार्टी पुसनार, मेटापाल की ओर ऑपरेशन पर रवाना हो गई हैं.पुलिस पार्टी के मौके पर पहुंचने पर मृतक सन्नू पुनेम निवासी पुसनार का शव बरामद हुआ, ग्रामीणों से पतासाजी करने पर 3 अन्य लोगों गोरे सन्नू उर्फ धुरवा,आयतु उर्फ फल्ली, भुसकु उर्फ तुलसी की हत्या नक्सलियों द्वारा करने की भी सूचना मिली.

जिले में बीते 10 दिनों में नक्सलियों ने आतंक मचा रखा है. कुटरू साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने आरक्षक की धारधार हथियार से हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने कुटरू में पदस्थ ASI नागिया कोरसा का अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया था. 1 दिन पहले नक्सलियों ने मेटापाल और पूसनार से 25 ग्रामीणों को अगवा किया था. जिसमें से 4 ग्रामीणों हत्या की खबर मिली है.

पढ़ें: बीजापुर: ASI की हत्या में शामिल एक और नक्सली गिरफ्तार, अब तक 4 की हो चुकी है गिरफ्तारी

घटनास्थल पर पहुंचना मुश्किल
अगवा किए गए सभी ग्रामीणों को नक्सलियों ने छोड़ दिया है, खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबल के जवान मौके पर नहीं पहुंचे थे. बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं जंगली इलाका होने की वजह से घटनास्थल पर पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली ग्रामीणों के शव को परिजनों को सौंपने से आनाकानी कर रहे थे, लेकिन बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

बीजापुर: जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के हिरोली गांव में नक्सलियों ने जनअदालत में 4 ग्रामीणों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. इनमें से एक ग्रामीण का शव पुलिस बरामद गंगालूर थाना ले आई है. मारे गए अन्य 3 ग्रामीणों का शव आज लाया जाएगा. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने दी. पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि गुरुवार की रात पुसनार व मेटापाल से 25 ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. ये सभी ग्रामीण मेटापाल व पुसनार के बताए जा रहे हैं. नक्सलियों ने अपहृत ग्रामीणों को एक दिन अपने साथ रखने के बाद शनिवार को हिरोली में नक्सलियों ने जन अदालत लगाई.

bijapur police recovered a body
1 ग्रामीण का शव बरामद

जनअदालत लगाकर ग्रामीणों की हत्या

बताया जा रहा है कि इसमें हिरोली मेटापाल व पुसनार के ग्रामीण इकट्ठा हुए थे. यहां नक्सलियों ने पुसनार के दो व मेटापाल के 2 ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उनकी जनअदालत में धारदार हथियार से हत्या कर दी. एक ग्रामीण पुनेम सन्नू का शव बरामद कर गंगालूर थाना ले लाया गया. अन्य तीन ग्रामीणों का शव आज लाया जाएगा. घटना स्थल अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने से पुलिस एहतियात बरत रही है. शनिवार सुबह ग्रामीणों की हत्या की खबर के सूचना मिलने के बाद पुलिस पार्टी पुसनार, मेटापाल की ओर ऑपरेशन पर रवाना हो गई हैं.पुलिस पार्टी के मौके पर पहुंचने पर मृतक सन्नू पुनेम निवासी पुसनार का शव बरामद हुआ, ग्रामीणों से पतासाजी करने पर 3 अन्य लोगों गोरे सन्नू उर्फ धुरवा,आयतु उर्फ फल्ली, भुसकु उर्फ तुलसी की हत्या नक्सलियों द्वारा करने की भी सूचना मिली.

जिले में बीते 10 दिनों में नक्सलियों ने आतंक मचा रखा है. कुटरू साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने आरक्षक की धारधार हथियार से हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने कुटरू में पदस्थ ASI नागिया कोरसा का अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया था. 1 दिन पहले नक्सलियों ने मेटापाल और पूसनार से 25 ग्रामीणों को अगवा किया था. जिसमें से 4 ग्रामीणों हत्या की खबर मिली है.

पढ़ें: बीजापुर: ASI की हत्या में शामिल एक और नक्सली गिरफ्तार, अब तक 4 की हो चुकी है गिरफ्तारी

घटनास्थल पर पहुंचना मुश्किल
अगवा किए गए सभी ग्रामीणों को नक्सलियों ने छोड़ दिया है, खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबल के जवान मौके पर नहीं पहुंचे थे. बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं जंगली इलाका होने की वजह से घटनास्थल पर पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली ग्रामीणों के शव को परिजनों को सौंपने से आनाकानी कर रहे थे, लेकिन बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.