बीजापुर: सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत थाना तर्रेम से करीब 8 किलोमीटर दूर घने ग्राम गुण्डम के जंगल क्षेत्र में नक्सली और पुलिस के बीच फायरिंग हुई थी. जिसमें पुलिस ने कुछ नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया था. लेकिन इस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. जबकि पुलिस अधिकारी ने इस पर इंकार करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. सर्चिंग पर पार्टी निकली है. डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम को नक्सली सर्चिंग गश्त के दौरान ग्राम गुण्डम के जंगल में नक्सलियों का सामना करना पड़ा था.
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ : गुंडम के जंगलों में नक्सली पहले ही घात लगाकर बैठे थे. इस दौरान जब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की तो उन्हें जवाबी कार्रवाई सहनी पड़ी. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को जवाबी कार्रवाई में पीछे धकेल दिया. अपना नुकसान होता देखकर नक्सली मौके से भाग गए. घटना स्थल में सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर, नक्सल कैम्प की सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई. घटनास्थल से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर, उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने किया था दावा: इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की होने का दावा पुलिस ने किया. चंद्रकांत गोवर्णा एएसपी बीजापुर से फोन पर बात हुई. जिस पर उन्होंने कहा कि ''हमारी जानकारी में कोई बात नहीं है. आज भी पार्टी सर्चिंग के लिए निकली है. पार्टी वापस आने के बाद और जानकारी आने पर बताने की बात कही गई है.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि '' मुठभेड़ में एक ग्रामीण की मौत हुई है. मृत ग्रामीण का नाम पुनेम लखमू बताया जा रहा है. गांव वालों का आरोप है कि पुलिस ने लखमू को मारा है. हालांकि पुलिस अफसरों ने ग्रामीण की मौत होने की जानकारी न होने की बात कही है. पूरा मामला तर्रेम थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें- पुलिस नक्सली मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने का दावा
गंडेम रखा गया ग्रामीण का शव: विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत ग्रामीण पुनेम लखमू का शव गुंडेम गांव में ही रखा गया है. आस-पास के अन्य गांव के ग्रामीण भी जमा हो रहे हैं. बहरहाल अंदरूनी और नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस अधिकारी के बताए अनुसार पुलिस पार्टी भी सर्चिंग के लिए निकली है.