ETV Bharat / state

बीजापुर पुलिस ने नक्सलियों को किया गिरफ्तार, 4 में से 2 तेलंगाना में थे छिपे

बीजापुर पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र से चार नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.पुलिस ने दो नक्सलियों की गिरफ्तारी तेलंगाना जाकर की.वहीं दो नक्सली सर्चिंग के दौरान गोलकुंडा पहाड़ियों से पकड़े गए. आपको बता दें कि पकड़े गए नक्सली कई मामलों में वांटेड थे.

बीजापुर पुलिस ने नक्सलियों को किया गिरफ्तार,
बीजापुर पुलिस ने नक्सलियों को किया गिरफ्तार,
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 7:49 PM IST

बीजापुर : बीजापुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चार माओवादियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली (Bijapur police arrested Naxalites) है. जिसमें एक महिला माओवादी भी शामिल है. तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस पार्टी चिन्नागेलुर गोलकुंडा की पहाड़ियों की निकली थी. उस इलाके में गड्ढा खोदकर पुलिस को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक पदार्थ डालने की फिराक में थे. पुलिस की मौके पर नजर पड़ते ही भागने लगे और साथ ही साथ पटाखा फोड़ते हुए भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर (bijapur naxal incidents ) लिया.

पामेड़ इलाके से नक्सली गिरफ्तार : इसके अलावा पामेड़ थाना इलाके से दो माओवादी जो लंबे समय से फरार फरार थे. जिसमें एक महिला समेत दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तर्रेम थाना इलाके से मड़कम हुंगा, कारम सन्नू की गिरफ्तारी हुई है.इन दोनों नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री एक नग पाइप बम, 02 नग बैटरी, पिटठू बैग, 20 मीटर बिजली तार, 02 पैकेट जिलेटीन, कार्डेक्स तार गठान बरामद किया गया है.

तेलंगाना से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी
तेलंगाना से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी

फरार नक्सली भी अरेस्ट : वहीं पामेड़ थाना इलाके में वर्षो से फरार माओवादी माड़वी देवा की भी गिरफ्तारी हुई है. जो अपनी पहचान बदलकर तेलंगाना राज्य के लंकापल्ली में रह रहा था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद उसे गिरफ्तारी की गई. वहीं 18 जून 2019 को धर्मवरम गांव में एक ग्रामीण के घर लूटपाट करने में शामिल महिला नक्सली काका लच्ची को तेलंगाना के वद्दीपेटा गांव से गिरफ्तार किया गया.

बीजापुर : बीजापुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चार माओवादियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली (Bijapur police arrested Naxalites) है. जिसमें एक महिला माओवादी भी शामिल है. तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस पार्टी चिन्नागेलुर गोलकुंडा की पहाड़ियों की निकली थी. उस इलाके में गड्ढा खोदकर पुलिस को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक पदार्थ डालने की फिराक में थे. पुलिस की मौके पर नजर पड़ते ही भागने लगे और साथ ही साथ पटाखा फोड़ते हुए भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर (bijapur naxal incidents ) लिया.

पामेड़ इलाके से नक्सली गिरफ्तार : इसके अलावा पामेड़ थाना इलाके से दो माओवादी जो लंबे समय से फरार फरार थे. जिसमें एक महिला समेत दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तर्रेम थाना इलाके से मड़कम हुंगा, कारम सन्नू की गिरफ्तारी हुई है.इन दोनों नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री एक नग पाइप बम, 02 नग बैटरी, पिटठू बैग, 20 मीटर बिजली तार, 02 पैकेट जिलेटीन, कार्डेक्स तार गठान बरामद किया गया है.

तेलंगाना से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी
तेलंगाना से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी

फरार नक्सली भी अरेस्ट : वहीं पामेड़ थाना इलाके में वर्षो से फरार माओवादी माड़वी देवा की भी गिरफ्तारी हुई है. जो अपनी पहचान बदलकर तेलंगाना राज्य के लंकापल्ली में रह रहा था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद उसे गिरफ्तारी की गई. वहीं 18 जून 2019 को धर्मवरम गांव में एक ग्रामीण के घर लूटपाट करने में शामिल महिला नक्सली काका लच्ची को तेलंगाना के वद्दीपेटा गांव से गिरफ्तार किया गया.

Last Updated : Sep 9, 2022, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.