बीजापुर: नक्सलियों ने एक आरक्षक की हत्या कर दी. घटना गंगालूर के डुवालीपारा की है. यहां नक्सलियों ने तोयनार में पदस्थ सहायक आरक्षक बुधराम अवलम की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंक दिया.
छुट्टी पर गए जवान की नक्सलियों ने की हत्या: ASP चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि आरक्षक बुधराम अवलम छुट्टी पर अपने गृह ग्राम जांगला गया हुआ था. 30 अगस्त 2023 को अपने भतीजे को मोटरसाइकिल से छोड़ने गंगालूर डुवालीपारा गया था. वहां से वापसी के दौरान घात लगाए नक्सलियों ने पहले उसका अपहरण किया. उसे अपने साथ जंगल लेकर गए. इसके बाद नक्सलियों ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद नक्सलियों ने जवान के शव को सड़क पर फेंक दिया.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना: सड़क पर खून से लथपथ शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गंगालूर थाने में दी. पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
पूर्व सरंपच को नक्सलियों ने किया था अगवा: हाल ही में बीजापुर के फरसेगढ़ में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को अगवा कर लिया था. दो दिनों तक बंधक बनाने के बाद नक्सलियों ने पूर्र सरपंच को गंभीर घायल कर सोमनपल्ली के पास सड़क पर फेंक दिया. वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने परिजनों और गांव वालों तक ये खबर पहुंचाई. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. कुटरू गांव का पूर्व सरपंच महेश गोटा भाजपा युवा मोर्चा का कार्यकर्ता भी हैं. इससे पहले साल 2012 में भी नक्सलियों ने महेश गोटा का अपहरण कर लिया था. उस दौरान 7 दिन तक बंधक बनाने के बाद उसे छोड़ दिया गया था.