नई दिल्ली: बीजापुर में साल 2021 को हुए नक्सली मुठभेड़ मामले में एनआईए की जांच जारी है. इस केस में एनआईए ने सीपीआई (माओवादी) कैडरों के खिलाफ दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया है.अब तक इस केस में आरोपपत्र दाखिल किए गए आरोपियों की कुल संख्या 46 हो गई है. आपको बता दें कि इस नक्सली मुठभेड़ में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे.
बीजापुर मुठभेड़ मामले में कब कब हुई कार्रवाई: बीजापुर नक्सली मुठभेड़ केस में आतंकवाद विरोधी संघीय एजेंसी ने 5 जून, 2021 को मामला दर्ज किया था. उसके बाद दिसंबर 2022 में आरोपियों के खिलाफ मेन चार्जशीट फाइल की थी. इसके बाद फिर 17 जुलाई 2023 को एक पूरक आरोप पत्र इस केस में दायर किया. अब फिर इस केस में दूसरा पूरक आरोप पत्र एनआईए ने फाइल किया है.
इन नक्सलियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर
- नक्सली मनोज पोडियामी उर्फ मासा
- मुला देवेंदर रेड्डी उर्फ मासा दादा
- विज्जा हेमला
- केशा सोदी उर्फ मल्ला
- मल्लेश कुंजाम
- सोनू उर्फ डोडी सोनू
इन सभी नक्सलियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि एक्ट, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
साल 2021 में जब संयुक्त सुरक्षा दल तर्रेम के टेकलगुडियाम गांव के पास माओवादी कैडरों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रहे थे. तब नक्सलियों ने इन पर स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया था. जिसमें अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर्स (यूबीजीएल) से अटैक भी शामिल है. नक्सलियों ने CRPF के एक कोबरा जवान का अपहरण करने के अलावा मारे गए कर्मियों से हथियार भी लूट लिए थे.