बीजापुर: देश में लॉकडाउन की वजह से मंदी आ गई है, जिससे लोगों को अब आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से उन जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद की जा रही है. बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. सोमवार को भैरमगढ़ आवास में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कुल 5 लाख 60 हजार रुपए की राशि जरूरतमंदों को बांटी गई.
इस राशि में सावर्जनिक उपयोग के लिए 11 समाजों को 1 लाख 80 हजार रुपए का चेक दिया गया है. आर्थिक रूप से कमजोर 33 लोगों को 3 लाख 80 हजार रुपए का चेक दिया गया है. इसी प्रकार विक्रम शाह मंडावी ने कुल 5 लाख 60 हजार रुपए की राशि का वितरण किया है. इसके पहले भी बीजापुर ब्लॉक में आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को विधायक ने 5 लाख 35 हजार रुपए की राशि का वितरण किया था.
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार ने जानकारी दी कि बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने अपने भैरमगढ़ स्थित आवास में भैरमगढ़ ब्लॉक के ज़रूरतमंद आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में सहायता राशि दी.
पढ़ें- रायपुर रेल मंडल ने कम खर्च में बनाई ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन
भैरमगढ़ आवास में उपस्थित जनप्रतिनिधि
सोमवार को सहायता राशि वितरण के समय जिला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप, संतकुमारी मंडावी, बुधराम कश्यप, जनपद अध्यक्ष भैरमगढ़ दशरथ कुंजाम, जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, सांसद प्रतिनिधि सीताराम मांझी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छुराम मौर्य, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष सुखदेव नाग आदि विशेष रूप से उपस्थित थे.