बीजापुर: जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं बस्तर में राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बुधवार को विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने गागड़ा पर तेंदूपत्ता मजदूरों को मिलने वाली राशि हड़पने का आरोप लगाया. मंडावी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवकुमार रायडू को भी घेरे में लिया.
Bilaspur : जानिए क्यों बिलासपुर विधानसभा सीट बन चुकी है हॉट सीट
बीजापुर विधायक का आरोप: विधायक विक्रम मंडावी का कहना है कि " महेश गागड़ा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवकुमार रायडू ने तेंदूपत्ता ठेकेदार सुधीर कुमार माणिक को डराया धमकाया और तेंदूपत्ता मजदूरों को मिलने वाली राशि अपने रिश्तेदार पेखन गागड़ा के खाते में डलवा दी. तेंदूपत्ता ठेकेदार के 12 मोटर साइकिल भी डरा धमकाकर ले लिया. महेश गागड़ा और लवकुमार रायडू का यह कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है."
CM Baghel: शिवराज सिंह चौहान के राहुकाल वाले बयान पर सीएम बघेल का पलटवार
भाजपा नेता ने दी मानहानि की धमकी: विधायक विक्रम मंडावी के आरोप के बाद भाजपा नेता महेश गागड़ा ने पलटवार किया. भाजपा नेता ने कहा कि "विधायक मंडावी आदिवासियों के हित में खड़े न होकर ठेकेदारों के प्रवक्ता बनकर बेवजह आरोप लगा रहे हैं. विधायक मंडावी के आरोप पर पुलिस अधीक्षक को मैं आवेदन दे रहा हूं. इस मामले में निष्पक्ष जांच हो. जांच दस दिनों में हो. अगर विधायक आरोप साबित नहीं कर पाए तो मैं विधायक पर मानहानि का केस करुंगा. "