बीजापुर: जिला कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने नवीन राशन कार्ड और उसे आधार कार्ड से लिंक (सीडिंग) कराने को लेकर अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली. बैठक में सहकारी शाखा के प्रबंधक, खाद्य विभाग, वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
15 दिन में पूरे हों काम
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत नवीन राशन कार्ड जारी करने और आधार सीडिंग करने के निर्देश देते हुए 15 दिवस में सभी कार्य पूर्ण करने को कहा है. उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राशनकार्ड, आधार कार्ड सीडिंग और सत्यापन का कार्य पूर्ण रुप से त्रुटि -रहित हो. अगर त्रुटि पूर्ण जानकारी दी जाती है, तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- बीजापुर: नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, IED बरामद कर किया निष्क्रिय
लापरवाहों को सख्त हिदायत
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि जिस प्रबंधक का कार्य संतोषजनक नहीं था, उसे सख्त हिदायत देते हुए समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने को कहा गया है. वहीं संतोषजनक और अच्छे कार्य करने वाले प्रबंधकों का उत्साहवर्धन किया गया. कलेक्टर अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि शासन की योजनाओं का पूर्ण रुप से लाभ आम जनता तक सही ढंग से पहुंचाने और उनके आवश्यक प्रमाण पत्र बनाने में अधिकारी-कर्मचारी सहयोग करें.
मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित
बीजापुर जिले में भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2021 कार्यक्रम घोषित कर दिया है. जिले में 16 नवम्बर को फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा. 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक मतदाता अपने मतदान केन्द्र में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं.
नए मतदाता जो 1 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं, वे अपने मतदान केन्द्र में नाम त्रुटि है वे त्रुटि सुधार, संशोधन, स्थान परिवर्तन और मतदाता सूची से विलोपन के लिए आवेदन कर सकते हैं. फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा.