ETV Bharat / state

गौण खनिज के अवैध परिवहन पर प्रशासन सख्त, कार्रवाई के आदेश जारी

बीजापुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने जिले में हो रहे विकास कार्यों को निश्चित समय पर पूरा करने और गौण खनिज के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

action against illegal transport of minor minerals
खनिज के अवैध परिवहन पर कार्रवाई के आदेश जारी
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 9:52 PM IST

बीजापुर : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक बैठक ली. जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. कलेक्टर ने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की और इसे निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा. कलेक्टर ने जिले के चारों ब्लॉकों में गौण खनिज के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए रोक लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले में साग-सब्जी, बीज मिनीकिट की उपलब्धता सहित ग्रामीणों को पोषण बाड़ी विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करे. राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजना के अन्तर्गत गौठानों के समुचित संचालन और देखरेख के लिए गौठान समितियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें. सभी-गौठानों में बारिश के दौरान चारागाह का विकास कार्य किया जाए. वहीं गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट और नाडेप खाद बनाने सहित मवेशियों का टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान और उपचार सुनिश्चित किया जाए.

किसानों को फसल ऋण की सुलभता सुनिश्चित करने के आदेश

कलेक्टर ने जिले में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के सभी कार्यो को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने जिले में खरीफ फसल सीजन के लिए किसानों की मांग के अनुरूप बीज और खाद की सुलभता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और आधार कार्ड, नवीन राशन कार्ड बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, नामांतरण, बंटवारा, वनाधिकार पट्टा, वृक्षारोपण और नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए आवास भूमि के आबंटन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कहा.

पढ़ें:-राहत भरी खबर: बस संचालकों को जून महीने का मासिक कर में मिली छूट

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण लाल चन्द्राकर, वनमण्डलाधिकारी डीके साहू सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख और जिले में पदस्थ एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर्स, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत और नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद रहे.

बीजापुर : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक बैठक ली. जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. कलेक्टर ने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की और इसे निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा. कलेक्टर ने जिले के चारों ब्लॉकों में गौण खनिज के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए रोक लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले में साग-सब्जी, बीज मिनीकिट की उपलब्धता सहित ग्रामीणों को पोषण बाड़ी विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करे. राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजना के अन्तर्गत गौठानों के समुचित संचालन और देखरेख के लिए गौठान समितियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें. सभी-गौठानों में बारिश के दौरान चारागाह का विकास कार्य किया जाए. वहीं गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट और नाडेप खाद बनाने सहित मवेशियों का टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान और उपचार सुनिश्चित किया जाए.

किसानों को फसल ऋण की सुलभता सुनिश्चित करने के आदेश

कलेक्टर ने जिले में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के सभी कार्यो को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने जिले में खरीफ फसल सीजन के लिए किसानों की मांग के अनुरूप बीज और खाद की सुलभता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और आधार कार्ड, नवीन राशन कार्ड बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, नामांतरण, बंटवारा, वनाधिकार पट्टा, वृक्षारोपण और नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए आवास भूमि के आबंटन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कहा.

पढ़ें:-राहत भरी खबर: बस संचालकों को जून महीने का मासिक कर में मिली छूट

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण लाल चन्द्राकर, वनमण्डलाधिकारी डीके साहू सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख और जिले में पदस्थ एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर्स, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत और नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.