बीजापुर: कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और मुख्य वन संरक्षक बस्तर मोहम्मद शाहिद ने जिले के अंतर्गत मोदकपाल, संगमपल्ली एवं पेगड़ापल्ली में तेन्दूपत्ता फड़ों का निरीक्षण कर अब तक किये गये तेन्दूपत्ता संग्रहण का जायजा लिया. इसके साथ ही बारिश एवं आंधी से संग्रहित तेन्दूपत्ता के नुकसान का जायजा भी लिया.
संगमपल्ली में तेंदूपत्ता गोदाम का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये. इस दौरान वन संरक्षक बस्तर मोहम्मद शाहिद और कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने तेन्दूपत्ता संग्राहकों और ग्रामीणों से रूबरू होकर उन्हें कोविड टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि कोविड का टीका सुरक्षित है और कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीका ही कारगर उपाय है. लोगों को नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर कोविड का टीका लगाने को कहा.
बलरामपुर एसपी की बड़ी कार्रवाई, कोरोना ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 15 पुलिसकर्मी सस्पेंड
कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील
इसके साथ ही ग्रामीणों को ग्रामीणों को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह देते हुए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन करने सहित समय-समय पर साबुन से हाथों को धोने की अपील भी की. लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचने की सलाह दी.
हफ्ते भर में पूरा हो जाएगा लक्ष्य
इस दौरान डीएफओ अशोक पटेल ने बताया कि जिले में तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2021 के तहत निर्धारित लक्ष्य 80500 मानक बोरा के एवज में अब तक 28000 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया है. तेन्दूपत्ता संग्रहण के लिए ग्रामीण संग्राहकों के उत्साह को देखते हुए उम्मीद जताई कि अगले एक हफ्ते के भीतर लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.