बीजापुर: नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाकर्मियों को बड़ी सफलता मिली है. यहां 20 अक्टूबर को बासागुड़ा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में घायल एक महिला नक्सली का शव पुलिस ने बरामद किया है. सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया है कि बरामद शव मुठभेड़ में घायल हुई महिला नक्सली का शव है. पुलिस ने मौके से विस्फोटक समेत बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री भी जब्त की है.
पढ़ें- जगदलपुर: नक्सल मुक्त बस्तर बनाने के लिए पुलिस ने छेड़ा अभियान, युवाओं ने IG से की मुलाकात
IED ब्लास्ट के बाद हुई मुठभेड़
20 अक्टूबर को बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में जवान सर्चिंग पर निकले थे, इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए IED विस्फोट किया था. विस्फोट के बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 जवान भी घायल हुए थे. वहीं एक पुरुष नक्सली को मार गिराने में पुलिस को सफलता मिली थी. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में एक महिला नक्सली घायल अवस्था में घटनास्थल से भागने में सफल रही. मृतक महिला नक्सली का नाम पद्दम सुक्खी बताया जा रहा है. पुलिस एनकाउंटर में कुछ और नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने का दावा कर रही है.
पढ़ें- नक्सल डीजी ने की जवानों से मुलाकात, नक्सल ऑपरेशन की ली जानकारी
घायल जवान खतरे से बाहर
जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पेद्दागेलुर के उत्तर गोलाकोण्डा के पहाड़ियों में हुई. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डीआरजी, सीएएफ, सीआरपीएफ,204 कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल के जवान संयुक्त रूप से नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे. इसी दौरान एक जबरदस्त विस्फोट हुआ जिसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी. मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए थे. बहराल दोनों जवान खतरे से बाहर हैं.