बीजापुर: बीजापुर और भैरमगढ़ के बीच नेशनल हाईवे पर हाईटेंसन तार की चपेट में आने से एक भालू की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है.
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन अमले ने शव का पोस्ट मार्टम कराया. पोस्ट मार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.
मधुमक्खी का छत्ता पकड़ने चढ़ा था भालू
जानकारी के मुताबिक भालू एक पेड़ पर मधुमक्खी के छत्ते को पकड़ने चढ़ रहा था. इसी दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से भालू की मौत हो गई. इसके पहले भी नेलसनार के पास भालू की एक कार की चपेट में आने से भी मौत हो गई थी.