बीजापुर: मुरकीनार से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस 229 का बल और आरओपी पार्टी आवापल्ली की ओर रवाना हुई थी. आवापल्ली से वापसी के समय पुसगुड़ी के पास नक्सली पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने के लिए IED प्लांट करने की जुगत में थे, लेकिन टीम को देखकर वे बैग में रखे टिफिन बम को छोड़कर भाग खड़े हुए.
बीजापुर: सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली का शव बरामद
बीजापुर बीडीएस की टीम ने मौके से बैग की सुरक्षित चेकिंग कर 4 किलोग्राम एक IED, 2 किलोग्राम के 2 टिफिन बम और 1 पाइप बम बरामद किया है. साथ ही बैग से बिजली का तार, डेटोनेटर, बैटरी, स्विच, 2 पिट्ठू और दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है. बीडीएस टीम ने मौके पर ही बरामद आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है.
नारायणपुर मुठभेड़: शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि, 4 से 5 नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर
नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी
नक्सली आवापल्ली और बीजापुर मार्ग के बीच कई बार वाहनों में आग, पुलिस पर फायरिंग, बम ब्लास्ट जैसे घटना को अंजाम दे चुके हैं.