बीजापुर: सुकमा जिले के सिलगेर गांव में हुई घटना के बाद मंगलवार को बस्तर IG रेंज सुंदराज पी., CRPF IG डी. प्रकाश, CRPF DIG कोमल सिंह सहित बीजापुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार, बीजापुर SP कमलोचन कश्यप और सुकमा SP केएल ध्रुव समेत CRPF (Central reserve police force) के अधिकारियों ने सिलगेर कैंप पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने जवानों से कैंप के बारे में ग्रामीणों के विरोध संबंधी घटना की जानकारी ली. साथ ही सतर्कता बरतने को कहा.
जवाबी कार्रवाई में हुई थी फायरिंग: आईजी
सोमवार को सिलगेर में पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. इस दौरान क्रॉस फायरिंग में 3 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली थी. इलाके के ग्रामीण 2 दिनों से कैंप के विरोध में डटे हुए थे. बस्तर आईजी ने कहा था कि नक्सली ग्रामीणों की आड़ लेकर कैंप का विरोध कर रहे हैं. नक्सली यहां कैंप स्थापित नहीं होने देना चाहते. इसी विरोध के बीच सोमवार को नक्सली हमला और क्रॉस फायरिंग हुई है. जिसमें 3 लोगों की जान गई है.
इलाके में सर्चिंग जारी
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. का कहना था कि सिलगेर कैंप पर नक्सली हमला हुआ है. जवाबी कार्रवाई में तीन पुरुषों की डेड बॉडी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि सिलगेर में कैंप स्थापित होने से नक्सलियों को भारी नुकसान होगा. जिसकी वजह से नक्सली ग्रामीणों की आड़ लेकर विरोध जता रहे हैं. लगातार इलाके में सर्चिंग की जा रही है.
सिलगेर में पुलिस कैंप पर हमला: ग्रामीणों ने 3 से ज्यादा लोगों के मारे जाने का दावा किया
कैंप के विरोध में माहौल बना रहे थे नक्सली: आईजी
सिलगेर कैंप बासागुड़ा से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सिलगेर में जवानों के लिए नए कैंप की स्थापना की गई है. क्योंकि ये इलाका नक्सलियों से घिरा हुआ है. सोमवार को कैंप पर कुछ नक्सलियों ने हमला कर दिया था. जिसके जवाब में जवानों ने भी गोली चलाई थी. आईजी ने बताया था कि ये नक्सल प्रभावित इलाका है, इसलिए नक्सली कैंप के विरोध में माहौल बना रहे थे. जानकारी के मुताबिक तर्रेम थाना क्षेत्र के सिलगेर में फोर्स के बेस कैंप का विरोध करने भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. इस दौरान क्रॉस फायरिंग हुई थी.
निर्माण कार्यों में मिलेगी मदद
बीजापुर जिले और सुकमा जिले के सरहद पर स्थित सिलगेर में ही में सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया है. इस कैंप स्थापना से क्षेत्र में सड़क निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों को तेजी के साथ संचालित करने में मदद मिलेगी.