बीजापुर: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के बयान पर कांग्रेस में शामिल हुए बसंत राव ताटी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भोपालपटनम क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कहा कि श्रीनिवास मुदलियार जैसे ढुलमुल नेताओं ने ही प्रदेश में भाजपा की नैया डूबो दी है. भाजपा के प्रति मुदलियार की निष्ठा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में यह नेता अपने गृह ग्राम तिमेड़ तक में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को वोट नहीं दिला सके.
ताटी ने कहा कि मुदलियार मुझे दलबदलू नेता कहने से पहले खुद के गिरेबान में झांककर देखें. उन्होंने कहा कि बीजापुर जिले में इनके कद्दावर नेताओं की राजनैतिक पृष्ठभूमि क्या रही है? जहां तक मेरे कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने का सवाल है, यह कोई हवा देखकर पाला बदलने वाला मामला नहीं है. भाजपा प्रदेश नेतृत्व इस बात से अवगत हैं कि उन्होंने 10 साल पहले उस वक्त पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था, जब भाजपा सत्तारूढ़ थी. यदि मुझमें सत्ता लोलुपता होती तो आज मैं भी मुदलियार की तरह भाजपा नेताओं की चाटुकारिता में लगा रहता.
बीजापुर: यूथ कांग्रेस ने दी पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि
आम आदमी के पक्ष में लड़ाई लड़ने थामा कांग्रेस का हाथ
ताटी ने कहा कि मैंने कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसी लोभ से नहीं, बल्कि उसके संघर्षकाल में आम आदमी के पक्ष में उनकी लड़ाई में शामिल होने के लिए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है. मुदलियार ने मुझ पर यह आरोप लगाया है कि मैंने जनता के लिए कोई काम नहीं किया, बल्कि उन्हे हमेशा गुमराह किया है. यह बात 'खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे' वाली कहावत को चरितार्थ करती है. वे भी जानते हैं कि क्षेत्र की जनता ने उनपर विश्वास करके ही अपना आशीर्वाद देकर पिछले चुनावों में लगातार जिताया है.