ETV Bharat / state

बीजापुर में IED की चपेट में आने से मवेशी की मौत - naxal

बासागुड़ा के तर्रेम गांव में नक्सलियों के IED की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई है.

animal died due to IED in Bijapur
IED की चपेट में आने से मवेशी की मौत
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 11:47 AM IST

Updated : Feb 12, 2020, 3:20 PM IST

बीजापुर: बासागुड़ा थाने क्षेत्र के तर्रेम गांव में नक्सलियों के नापाक मंसूबे का शिकार एक बेजुबां पशु हो गया है. नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई. मवेशी चारे की तलाश में भटक रहा था. इस दौरान हैंडपंप के नजदीक विस्फोट हुआ, जिसकी चेपट में मवेशी आ गया.

IED की चपेट में आने से मवेशी की मौत

बता दें कि इससे पहले भी IED की चपेट में आने से मवेशियों की मौत हो चुकी है. जवान लगातार सर्चिंग कर IED डिफ्यूज करते रहते हैं फिर भी कहीं न कहीं IED की चपेट में आने से जानवरों की मौत हो जाती है.

बीजापुर: बासागुड़ा थाने क्षेत्र के तर्रेम गांव में नक्सलियों के नापाक मंसूबे का शिकार एक बेजुबां पशु हो गया है. नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई. मवेशी चारे की तलाश में भटक रहा था. इस दौरान हैंडपंप के नजदीक विस्फोट हुआ, जिसकी चेपट में मवेशी आ गया.

IED की चपेट में आने से मवेशी की मौत

बता दें कि इससे पहले भी IED की चपेट में आने से मवेशियों की मौत हो चुकी है. जवान लगातार सर्चिंग कर IED डिफ्यूज करते रहते हैं फिर भी कहीं न कहीं IED की चपेट में आने से जानवरों की मौत हो जाती है.

Last Updated : Feb 12, 2020, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.