बीजापुर: आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 108 की जिम्मेदारी जीवीके कंपनी को सौंपी थी, लेकिन यह कंपनी अब सेवा देने में असमर्थ होती नजर आ रही है. वहीं भोपालपटनम ब्लॉक में जीवीके कंपनी का इकलौता 108 एंबुलेंस खराब होने के कारण बीते करीब 6 महीनों से बीजापुर जिला मुख्यालय में रखा हुआ है. यहां के मरीजों को खासी परेशानी हो रही है.
बताया जा रहा है कि 108 की सुविधा नहीं होने से इमरजेंसी में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए किराए के वाहनों का उपयोग करना पड़ता है. इससे आर्थिक तंगी झेल रहे मरीजों को दिक्कतें होती है.
बता दें कि भोपालपटनम से तारलागुड़ा के बीच मरीज गाड़ी पर सवार होकर अस्पताल जा रहा था. इस दौराम वह अचानक गाड़ी से गिर पड़ा, जिसके बाद उसी मार्ग से आ रहे दो युवकों ने अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल पहुंचाया.
मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था करेंगे
मामले के लेकर अधिकारियों का कहना है कि वे जल्दी ही स्थिति को सुधारी जाएगी और मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी.