ETV Bharat / state

आंध्र प्रदेश में मिले कोरोना के नये स्ट्रेन के बाद बीजापुर बॉर्डर पर हाई अलर्ट - Health department meeting in Bijapur

आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान के बाद बीजापुर में अलर्ट है. जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सीमा पर सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बैठक चल रही है. कोरोना का नया स्ट्रेन 15 गुना ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है.

alert-on-interstate-border-of-bijapur
बीजापुर में अंतरराज्यीय बॉर्डर पर अलर्ट
author img

By

Published : May 5, 2021, 5:01 PM IST

Updated : May 5, 2021, 5:41 PM IST

बीजापुर: आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान होने के बाद बॉर्डर इलाकों में सघन जांच किए जा रहे हैं. अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के कुर्नूल और तेलंगाना में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन 15 गुना ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. दूसरी लहर के बीच इस वायरस के नए स्ट्रेन की पहचान के बाद बीजापुर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बॉर्डर तरलागुड़ा और तिमेड की सीमा को सील कर दिया गया है. केवल सब्जी-फल और मालवाहक वाहनों को ही प्राथमिकता दी जा रही है.

बीजापुर में अंतरराज्यीय बॉर्डर पर अलर्ट

छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, जानें कितनी सख्ती, कितनी छूट ?

बढ़ाया गया लॉकडाउन

बीजापुर में लॉकडाउन 12 मई तक बढ़ाया गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजापुर में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा कांकेर और सुकमा में भी लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. सुकमा में 17 मई और कांकेर में 15 मई तक लॉकडाउन रहेगा. बता दें बीजापुर महाराष्ट्र-तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है. यहां के लोग इन प्रदेशों में काम के लिए जाते हैं. सुकमा की सीमा भी ओडिशा और आंध्रप्रदेश से जुड़ी हुई है. जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

धमतरी में बेवजह घूमने वाले 195 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बैठक

कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए बालागुड़ा और तिमेड में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक शुरू कर दी है. कोरोना संक्रमण रोकथाम और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चा हो रही है.

कोरोना काल में कांकेर का उप स्वास्थ्य केंद्र बंद, ऐसे में कैसे जीतेंगे महामारी से जंग

बीजापुर में रोज मिल रहे नए मरीज

बीजापुर जिले में आए दिन कोरोना के नए मरीजों की पहचान हो रही है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में कोरोना संक्रमण का बढ़ना चिंता का विषय है. क्योंकि यहां के कई इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर निम्न है. कई गांव दूरस्थ जंगलों में हैं. इन इलाकों में वायरस के प्रति जागरूकता की भारी कमी है. बीजापुर में मंगलवार को 41 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. साथ ही 1 कोरोना मरीज की मौत हुई है. अब तक के कुल आंकड़ों की बात करें तो 4817 कोरोना मरीजों की पहचान बीजापुर में हुई है. जिले में 208 एक्टिव मरीज हैं. वहीं 29 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

बीजापुर: आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान होने के बाद बॉर्डर इलाकों में सघन जांच किए जा रहे हैं. अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के कुर्नूल और तेलंगाना में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन 15 गुना ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. दूसरी लहर के बीच इस वायरस के नए स्ट्रेन की पहचान के बाद बीजापुर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बॉर्डर तरलागुड़ा और तिमेड की सीमा को सील कर दिया गया है. केवल सब्जी-फल और मालवाहक वाहनों को ही प्राथमिकता दी जा रही है.

बीजापुर में अंतरराज्यीय बॉर्डर पर अलर्ट

छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, जानें कितनी सख्ती, कितनी छूट ?

बढ़ाया गया लॉकडाउन

बीजापुर में लॉकडाउन 12 मई तक बढ़ाया गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजापुर में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा कांकेर और सुकमा में भी लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. सुकमा में 17 मई और कांकेर में 15 मई तक लॉकडाउन रहेगा. बता दें बीजापुर महाराष्ट्र-तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है. यहां के लोग इन प्रदेशों में काम के लिए जाते हैं. सुकमा की सीमा भी ओडिशा और आंध्रप्रदेश से जुड़ी हुई है. जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

धमतरी में बेवजह घूमने वाले 195 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बैठक

कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए बालागुड़ा और तिमेड में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक शुरू कर दी है. कोरोना संक्रमण रोकथाम और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चा हो रही है.

कोरोना काल में कांकेर का उप स्वास्थ्य केंद्र बंद, ऐसे में कैसे जीतेंगे महामारी से जंग

बीजापुर में रोज मिल रहे नए मरीज

बीजापुर जिले में आए दिन कोरोना के नए मरीजों की पहचान हो रही है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में कोरोना संक्रमण का बढ़ना चिंता का विषय है. क्योंकि यहां के कई इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर निम्न है. कई गांव दूरस्थ जंगलों में हैं. इन इलाकों में वायरस के प्रति जागरूकता की भारी कमी है. बीजापुर में मंगलवार को 41 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. साथ ही 1 कोरोना मरीज की मौत हुई है. अब तक के कुल आंकड़ों की बात करें तो 4817 कोरोना मरीजों की पहचान बीजापुर में हुई है. जिले में 208 एक्टिव मरीज हैं. वहीं 29 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

Last Updated : May 5, 2021, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.