बीजापुर: राज्य में बढ़ते बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए भोपालपटनम एसडीएम उमेश कुमार पटेल ने सीमा पर मुर्गी और पोल्ट्री के निगरानी रखने का आदेश जारी किया है. इसके मद्देनजर तेलंगाना और महाराष्ट्र की ओर से मुर्गी और पोल्ट्री के उत्पाद के परिवहन पर पाबंदी लगा दी गई है.
बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट
आदेश में कहा गया है कि पावर हाउस चौक जगदलपुर आईटीआई बस्तर और वार्ड नम्बर 16 बचेली में कौओं और कबूतरों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही पोल्ट्री में इसके संक्रमण को रोकने के लिए एसडीएम ने गाइडलाइन जारी किए हैं. एसडीएम ने बताया कि वन विभाग के सहयोग से पक्षियों की मौत की पूरी जानकारी ली जा रही है. साथ ही जिन इलाकों में पक्षियों की मौत होगी, उन इलाकों को सैनिटाइज किया जाने के आदेश जारी किए गए हैं.
बर्ड फ्लू के दहशत से चिकन बिक्री में आई गिरावट
एसडीएम ने मरे हुए पक्षियों को गहरे गड्ढे में पाटने का आदेश भी दिया है. इसके अलावा परीक्षण और सैंपल कलेक्शन कर मृत पक्षियों को लैब भेजा जा सकता है. बता दें कि दंतेवाड़ा में मुर्गियों और कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसी को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है.