बीजापुर: कोरोना महामारी के कारण 21 दिनों के लिए हुए लॉकडाउन में बोरगुड़ा गांव के कुछ ग्रामीण तेलंगाना में फंस गए थे, जो कि वापस प्रदेश लौट चुके हैं. बता दें कि ये जीविका की तलाश में पड़ोसी राज्य तेलंगाना गए हुए थे.
शासन प्रशासन को जब इस बात का ध्यान आया तो उन्होंने संभावितों को बोरगुड़ा के आंगनबाड़ी में आइसोलेशन पर रख दिया और समय-समय पर स्वास्थ्य अमले से संभावितों की देख-रेख करा रहे हैं. साथ ही शासन-प्रशासन की ओर से उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी कराई गई है.
वहीं स्वास्थ्य अमले ने संभावितों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. ब्लड रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक जानकारी मिल पाएगी.
बता दें, सामूहिक रूप से एक ही जगह पर रखने पर कोरोना संक्रमण और बढ़ने की संभावना हो सकती है, जिसकी वजह से संभावितों को अपने-अपने घर में होम आइसोलेशन पर रहने की सलाह दी जा रही है.