ETV Bharat / state

टेकलगुड़म पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जांच के लिए कलेक्टर ने जारी किया आदेश - Naxalite encounter inquiry order

बीजापुर में 20 जनवरी को हुई पुलिस और नक्सली मुठभेड़ की जांच के लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है.

Teklagudam Naxali encounter
टेकलगुड़म नक्सली मुठभेड़
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 2:21 PM IST

बीजापुरः जिले के ग्राम टेकलगुड़म के पहाड़ जंगल के पास पुलिस और नक्सली के बीच 20 जनवरी को मुठभेड़ हुई थी. इसे लेकर जिला प्रशासन ने जांच के आदेश जारी किया है. इसके अलावा मामले से संबंधित शिकायत होने पर जिले के भोपालपटनम मुख्यालय के अनुविभागीय दंडाधिकारी के पास 28 फरवरी 2020 तक मौजूद होने की बात कही है.

टेकलगुड़म के पहाड़ जंगल के पास 30 से 35 वर्दीधारी और बिना वर्दीधारी नक्सली पहले से घात लगाकर बैठे थे. बताया जा रहा है कि नक्सलियों का उद्देश्य पुलिस पार्टी को जाने से मारकर उनका हथियार लुटना था.

मौके से बरामद किए समान

मुठभेड़ के दौरान पुलिस बल ने मौके पर जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक वर्दिधारी महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने महिला नक्सली के शव के पास से 12 बोर की एक रायफल बरामद किया था. इसके अलावा घटना स्थल से 2 भरा हुआ बंदूक, 12 बोर के 25 जिंदा कारतूस, 20 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर , 1 टिफिन बम, 25 मीटर कार्डक्स वायर का बंडल, 5 सुतली बम फटाखा और अन्य समान बरामद किया था.

बीजापुरः जिले के ग्राम टेकलगुड़म के पहाड़ जंगल के पास पुलिस और नक्सली के बीच 20 जनवरी को मुठभेड़ हुई थी. इसे लेकर जिला प्रशासन ने जांच के आदेश जारी किया है. इसके अलावा मामले से संबंधित शिकायत होने पर जिले के भोपालपटनम मुख्यालय के अनुविभागीय दंडाधिकारी के पास 28 फरवरी 2020 तक मौजूद होने की बात कही है.

टेकलगुड़म के पहाड़ जंगल के पास 30 से 35 वर्दीधारी और बिना वर्दीधारी नक्सली पहले से घात लगाकर बैठे थे. बताया जा रहा है कि नक्सलियों का उद्देश्य पुलिस पार्टी को जाने से मारकर उनका हथियार लुटना था.

मौके से बरामद किए समान

मुठभेड़ के दौरान पुलिस बल ने मौके पर जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक वर्दिधारी महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने महिला नक्सली के शव के पास से 12 बोर की एक रायफल बरामद किया था. इसके अलावा घटना स्थल से 2 भरा हुआ बंदूक, 12 बोर के 25 जिंदा कारतूस, 20 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर , 1 टिफिन बम, 25 मीटर कार्डक्स वायर का बंडल, 5 सुतली बम फटाखा और अन्य समान बरामद किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.