बीजापुरः जिले के ग्राम टेकलगुड़म के पहाड़ जंगल के पास पुलिस और नक्सली के बीच 20 जनवरी को मुठभेड़ हुई थी. इसे लेकर जिला प्रशासन ने जांच के आदेश जारी किया है. इसके अलावा मामले से संबंधित शिकायत होने पर जिले के भोपालपटनम मुख्यालय के अनुविभागीय दंडाधिकारी के पास 28 फरवरी 2020 तक मौजूद होने की बात कही है.
टेकलगुड़म के पहाड़ जंगल के पास 30 से 35 वर्दीधारी और बिना वर्दीधारी नक्सली पहले से घात लगाकर बैठे थे. बताया जा रहा है कि नक्सलियों का उद्देश्य पुलिस पार्टी को जाने से मारकर उनका हथियार लुटना था.
मौके से बरामद किए समान
मुठभेड़ के दौरान पुलिस बल ने मौके पर जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक वर्दिधारी महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने महिला नक्सली के शव के पास से 12 बोर की एक रायफल बरामद किया था. इसके अलावा घटना स्थल से 2 भरा हुआ बंदूक, 12 बोर के 25 जिंदा कारतूस, 20 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर , 1 टिफिन बम, 25 मीटर कार्डक्स वायर का बंडल, 5 सुतली बम फटाखा और अन्य समान बरामद किया था.