ETV Bharat / state

बीजापुर: एक्टिव सर्विलेंस दल घर-घर जाकर कर रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज - bijapur active surveillance teams

बीजापुर में कोविड-19 संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए एक्टिव सर्विलेंस दल घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार आदि लक्षण वाले व्यक्तियों का सर्वेक्षण करने सहित उनका स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है. 13 सितंबर को जिले में कुल 2,281 परिवारों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 160 लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण पाए गए हैं. इन सभी लोगों का जांच कर उन्हें दवाई उपलब्ध कराई गई है.

Active surveillance teams checking door-to-door treatment of corona infected patients in bijapur
एक्टिव सर्विलेंस दल
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 3:40 PM IST

बीजापुर: कोविड-19 संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए एक्टिव सर्विलेंस दल घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार आदि लक्षण वाले व्यक्तियों का सर्वेक्षण करने सहित उनका स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है. इसके साथ ही दूसरे जिलों से आने वाले लोगों का सर्वेक्षण भी किया जा रहा है. साथ ही इस लक्षण वाले व्यक्तियों का कोरोना जांच किया जा रहा है. इसी कड़ी में 13 सितंबर को जिले में कुल 2,281 परिवारों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 160 लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण पाए गए हैं. इन सभी लोगों का जांच कर उन्हें दवाई उपलब्ध कराई गई है.

एक्टिव सर्विलेंस दल ने 13 सितंबर को नगर पालिका परिषद बीजापुर में 138, नगर पंचायत भैरमगढ़ में 74 और नगर पंचायत भोपालपटनम में 32 परिवारों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया. भोपालपटनम ब्लॉक में 329, बीजापुर ब्लॉक में 180, भैरमगढ़ में 1429 और उसूर ब्लॉक में 333 परिवारों का डोर-टू-डोर सर्वे किया गया. इस सर्वेक्षित सभी परिवारों के लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए परामर्श दी गई है. कोरोना वायरस के अन्य लक्षण भी संक्रमित होने के बाद आम तौर पर 2 दिन से लेकर 14 दिन के अंदर उभरने लगते हैं, जिसमें बुखार या ठंड लगना, थकान, शरीर में दर्द, सिर दर्द, स्वाद और सुगंध का न आना, गले में खराश, नाक बहना, उल्टी और दस्त का होना भी कोरोना वायरस के लक्षण हैं.

पढ़ें- बालोद: कोरोना काल में मिली संजीवनी, लाइफ सपोर्ट इमरजेंसी वाहन को हरी झंडी

प्रशासन ने लोगों से की अपील

जिला अस्पताल बीजापुर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपालपटनम, आवापल्ली, गंगालूर, भैरमगढ़ और नेलसनार में कोविड-19 की जांच की जा रही है. इसके साथ ही जिले के हर ब्लॉक में दो-दो मोबाइल टीम के जरिए से कोविड-19 का परीक्षण किया जा रहा हैं. जिले के सभी नागरिकों से जिला प्रशासन ने आग्रह किया है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को सक्रिय सहयोग प्रदान करें. इसके साथ ही जनसाधारण किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी या अफवाह से बचें और अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी दें.

बीजापुर: कोविड-19 संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए एक्टिव सर्विलेंस दल घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार आदि लक्षण वाले व्यक्तियों का सर्वेक्षण करने सहित उनका स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है. इसके साथ ही दूसरे जिलों से आने वाले लोगों का सर्वेक्षण भी किया जा रहा है. साथ ही इस लक्षण वाले व्यक्तियों का कोरोना जांच किया जा रहा है. इसी कड़ी में 13 सितंबर को जिले में कुल 2,281 परिवारों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 160 लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण पाए गए हैं. इन सभी लोगों का जांच कर उन्हें दवाई उपलब्ध कराई गई है.

एक्टिव सर्विलेंस दल ने 13 सितंबर को नगर पालिका परिषद बीजापुर में 138, नगर पंचायत भैरमगढ़ में 74 और नगर पंचायत भोपालपटनम में 32 परिवारों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया. भोपालपटनम ब्लॉक में 329, बीजापुर ब्लॉक में 180, भैरमगढ़ में 1429 और उसूर ब्लॉक में 333 परिवारों का डोर-टू-डोर सर्वे किया गया. इस सर्वेक्षित सभी परिवारों के लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए परामर्श दी गई है. कोरोना वायरस के अन्य लक्षण भी संक्रमित होने के बाद आम तौर पर 2 दिन से लेकर 14 दिन के अंदर उभरने लगते हैं, जिसमें बुखार या ठंड लगना, थकान, शरीर में दर्द, सिर दर्द, स्वाद और सुगंध का न आना, गले में खराश, नाक बहना, उल्टी और दस्त का होना भी कोरोना वायरस के लक्षण हैं.

पढ़ें- बालोद: कोरोना काल में मिली संजीवनी, लाइफ सपोर्ट इमरजेंसी वाहन को हरी झंडी

प्रशासन ने लोगों से की अपील

जिला अस्पताल बीजापुर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपालपटनम, आवापल्ली, गंगालूर, भैरमगढ़ और नेलसनार में कोविड-19 की जांच की जा रही है. इसके साथ ही जिले के हर ब्लॉक में दो-दो मोबाइल टीम के जरिए से कोविड-19 का परीक्षण किया जा रहा हैं. जिले के सभी नागरिकों से जिला प्रशासन ने आग्रह किया है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को सक्रिय सहयोग प्रदान करें. इसके साथ ही जनसाधारण किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी या अफवाह से बचें और अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.