ETV Bharat / state

कम कीमत पर मोबाइल का झांसा देने वालों से सावधान! वर्ना ऐसे होती है ठगी... - Cyber ​​fraud in Eramangi Kompally bijapur

बीजापुर पुलिस ने राजस्थान से ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए लाखों की ठगी की (Cyber ​​fraud in Eramangi Kompally bijapur) थी.

accused who cheated through social media in Bijapur arrested from Rajasthan
बीजापुर में सोशल मीडिया के जरिए ठगने वाले आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 7:42 PM IST

बीजापुर : ऑनलाइन खरीदी के नाम पर आए दिन ठगी के मामले जिले में सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फेसबुक और OLX पर कम कीमत पर मोबाइल की होम डिलीवरी देने का आया. जिसके चक्कर में फंसकर कई लोगों ने अपने पैसे गंवाए. बीजापुर में एक युवक इसी तरह की ठगी का शिकार हुआ (cyber fraud in bijapur) था. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया.

क्या है पूरा मामला : पुलिस के मुताबिक एरामंगी के कोम्पल्ली निवासी (Cyber ​​fraud in Eramangi Kompally bijapur) दीपक कोरसा ने साइबर ठगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. दीपक ने पुलिस को बताया कि फेसबुक और ओएलएक्स के माध्यम से कम कीमत पर मोबाइल का ऐड देखकर उसमें दिए गए नंबर पर कॉल किया और ठगों के झांसों में आ गया.

बीजापुर में सोशल मीडिया के जरिए ठगने वाले आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

कैसे हुई ठगी : दीपक ने आरोपियों से बात करने के बाद ठगों के खाते में होम डिलिवरी चार्ज समेत 5160 रुपए ट्रांसफर कर दिए.इसके बाद दीपक को कॉल आया जिसमे ये कहा गया है कि उन्होंने जो ट्रांजेक्शन किया है वो गलत है. उसके पैसे वापस आ जाएंगे. जिसके बाद दीपक ने वापस से 5160 रुपए डाले. ठगों ने फिर तीसरी बार कॉल किया और कहा कि मोबाइल का जीएसटी समेत कीमत 9800 है. पहले जो पैसे दिए हैं वो अकाउंट में वापस आ जाएंगे.

कितने की हुई ठगी : ठगों ने बार-बार करके दीपक से 1 लाख 69 हजार 900 रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. जिसके बाद दीपक के पास मोबाइल और पैसे नहीं आए. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की.

ये भी पढ़ें -बीमा पॉलिसी पर बोनस के लिए ड्रीम गर्ल बनकर ठगी, हो जाएं सावधान


कैसे पकड़ाए आरोपी : जिस पर थाना बीजापुर एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम (Joint team of Bijapur and Cyber ​​Cell) को जिला भरतपुर, राजस्थान के लिये रवाना किया गया. जिसमें आरोपी जिस्सी हुसैन और आजाद खान को राजस्थान के सकुनत में दबिश देकर पकड़ा गया. आरोपियों के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किए गए. 03 नग एमराइड मोबाईल 06 नग सिम कॉर्ड जब्त किया गया. गिरफ्तार आरोपी जिस्सी एवं आजाद को थाना बीजापुर में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर पेश कर जेल भेज दिया गया.

बीजापुर : ऑनलाइन खरीदी के नाम पर आए दिन ठगी के मामले जिले में सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फेसबुक और OLX पर कम कीमत पर मोबाइल की होम डिलीवरी देने का आया. जिसके चक्कर में फंसकर कई लोगों ने अपने पैसे गंवाए. बीजापुर में एक युवक इसी तरह की ठगी का शिकार हुआ (cyber fraud in bijapur) था. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया.

क्या है पूरा मामला : पुलिस के मुताबिक एरामंगी के कोम्पल्ली निवासी (Cyber ​​fraud in Eramangi Kompally bijapur) दीपक कोरसा ने साइबर ठगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. दीपक ने पुलिस को बताया कि फेसबुक और ओएलएक्स के माध्यम से कम कीमत पर मोबाइल का ऐड देखकर उसमें दिए गए नंबर पर कॉल किया और ठगों के झांसों में आ गया.

बीजापुर में सोशल मीडिया के जरिए ठगने वाले आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

कैसे हुई ठगी : दीपक ने आरोपियों से बात करने के बाद ठगों के खाते में होम डिलिवरी चार्ज समेत 5160 रुपए ट्रांसफर कर दिए.इसके बाद दीपक को कॉल आया जिसमे ये कहा गया है कि उन्होंने जो ट्रांजेक्शन किया है वो गलत है. उसके पैसे वापस आ जाएंगे. जिसके बाद दीपक ने वापस से 5160 रुपए डाले. ठगों ने फिर तीसरी बार कॉल किया और कहा कि मोबाइल का जीएसटी समेत कीमत 9800 है. पहले जो पैसे दिए हैं वो अकाउंट में वापस आ जाएंगे.

कितने की हुई ठगी : ठगों ने बार-बार करके दीपक से 1 लाख 69 हजार 900 रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. जिसके बाद दीपक के पास मोबाइल और पैसे नहीं आए. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की.

ये भी पढ़ें -बीमा पॉलिसी पर बोनस के लिए ड्रीम गर्ल बनकर ठगी, हो जाएं सावधान


कैसे पकड़ाए आरोपी : जिस पर थाना बीजापुर एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम (Joint team of Bijapur and Cyber ​​Cell) को जिला भरतपुर, राजस्थान के लिये रवाना किया गया. जिसमें आरोपी जिस्सी हुसैन और आजाद खान को राजस्थान के सकुनत में दबिश देकर पकड़ा गया. आरोपियों के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किए गए. 03 नग एमराइड मोबाईल 06 नग सिम कॉर्ड जब्त किया गया. गिरफ्तार आरोपी जिस्सी एवं आजाद को थाना बीजापुर में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर पेश कर जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Jun 10, 2022, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.