ETV Bharat / state

बीजापुर: सेक्शन कमांडर समेत 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण - नक्सली आत्मसमर्पण

बीजापुर में नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर 5 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत दस-दस हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि दी गई है.

Surrender naxali
सरेंडर नक्सली
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 2:40 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 12:14 PM IST

बीजापुर: बस्तर रेंज में नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 'नक्सली उन्मूलन अभियान' चलाया जा रहा है. इसके तहत नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर एक सेक्शन कमांडर समेत नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया है. समर्पण करने वाले सभी नक्सली गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय थे.

पुलिस अधिकारी

नक्सलियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत दस-दस हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि दी गई है.

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को नाम

  • सेक्शन कमांडर पांडू
  • सेक्शन डिप्टी कमांडर मंगू पोटाम
  • डिप्टी कमाडर लोकेश हेमला
  • माड़ डिविजन कम्युनिकेशन टीम का सदस्य आयतु कोडेम
  • मिलिशिया सदस्य आयतु हपका

बीजापुर: 'लाल आतंक' की प्रताड़ना से तंग आकर 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

नक्सली पांडू माड़ पर आठ लाख का था इनाम

  • पांडू माड़ डिविजन के कंपनी नंबर 1 में सी सेक्शन कमांडर के रूप में काम करता था.
  • पांडू पर आठ लाख रुपये का ईनाम घोषित है.
  • साल 2001 में नक्सली संगठन के पामेड एरिया कमेटी में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ था.
  • 2002 में पामेड़ एरिया कमेटी में पीएलजीए सदस्य के रूप में कार्य किया
  • साल 2003 में प्लाटून नंबर 4 का पार्टी सदस्य बनाया गया.
  • 2004 में कपनी नंबर 1 का सदस्य बनाया गया.
  • साल 2006 में कपंनी नंबर 1 के C सेक्शन का डिप्टी कमांडर बनाया गया.
  • साल 2007 से 2009 तक कंपनी नंबर 1 के C सेक्शन कमांडर बना.

इन घटनाओं में था शामिल

  • साल 2006 में जिला नारायणपुर के झारा घाटी में एंबुश लगाकर बल जवानों पर हमला किया था. इस हमले में 6 जवान शहीद हुए थे.
  • 7 हथियार लूट की घटना में शामिल.
  • ग्राम खुदुरू घाटी में एंबुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला. इसमें 9 जवान शहीद.
  • 9 हथियार लूट में शामिल था.

नक्सलवाद छोड़ लौटीं महिलाओं की बदली जिंदगी, बोलीं- सही रास्ते पर आएं

मंगू पोटाम पर 3 लाख का इनाम

  • मंगू पोटाम सेक्शन डिप्टी कमांडर था. मंगू पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित था.
  • मंगू साल 2010 में पुसनार मिलिशिया सदस्य में भर्ती हुआ था.
  • साल 2010 गंगालूर एरिया दलम सप्लाई का सदस्य बनाया गया
  • साल 2015 में एलओएस में पीएलजीए सदस्य में शामिल हुआ था.
  • साल 2019 में प्लाटून नंबर 12 में सेक्शन डिप्टी कमांडर के रूप में काम किया.
  • साल वर्ष 2019 से वर्तमान तक एक्शन टीम सदस्य के रूप में कार्यरत था.

मंगू पोटाम पर 1 लाख का इनाम

  • लोकेश हेमला डिविजन स्पालाई दलम डिप्टी कमांजर रहा
  • लोकेश पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
  • साल 2007 में सावनार सीएनएम सदस्य के रूप में कार्य किया
  • साल 2010 में गंगालूर एरिया सप्लाई दलम का सदस्य बनाया गया
  • साल 2013 में सप्लाई टीम का डिप्टी कमांडर बनाया गया.
  • लोकेश पश्चिम और दक्षिण बस्तर डिविजन में दवाईया, टेंट सामग्री, लाल कपड़ा, पोस्टर, पेंट आदि सामान पहुचाने का काम करता था.

आयतु कोडेम पर 1 लाख का इनाम

  • आयतु कोडेम माड़ डिविजन कम्युनिकेशन टीम का सदस्य रहा.
  • आयतु पर एक लाख रुपए का इनाम था.
  • साल 2011 में गालूर एरिया कमेटी में पीएलजीए सदस्य के रूप में भर्ती हुआ था.
  • 2012-2018 तक माड़ डिविजन में कम्युनिकेशन टीम का सदस्य बनाया गया.

दंतेवाड़ाः दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नक्सली आयतु हपका

  • आयतु हपका मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करता था.
  • साल 2013 में गंगालूर एरिया कमेटी के पुसनार मिलिशिया सदस्य के रूप में भर्ती हुआ.
  • लगातार संगठन में सक्रिय रहकर कार्य किया
  • साल 2014 में हुर्रेपाल के जंगल में पुलिस-नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ में था शामिल.

बीजापुर: बस्तर रेंज में नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 'नक्सली उन्मूलन अभियान' चलाया जा रहा है. इसके तहत नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर एक सेक्शन कमांडर समेत नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया है. समर्पण करने वाले सभी नक्सली गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय थे.

पुलिस अधिकारी

नक्सलियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत दस-दस हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि दी गई है.

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को नाम

  • सेक्शन कमांडर पांडू
  • सेक्शन डिप्टी कमांडर मंगू पोटाम
  • डिप्टी कमाडर लोकेश हेमला
  • माड़ डिविजन कम्युनिकेशन टीम का सदस्य आयतु कोडेम
  • मिलिशिया सदस्य आयतु हपका

बीजापुर: 'लाल आतंक' की प्रताड़ना से तंग आकर 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

नक्सली पांडू माड़ पर आठ लाख का था इनाम

  • पांडू माड़ डिविजन के कंपनी नंबर 1 में सी सेक्शन कमांडर के रूप में काम करता था.
  • पांडू पर आठ लाख रुपये का ईनाम घोषित है.
  • साल 2001 में नक्सली संगठन के पामेड एरिया कमेटी में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ था.
  • 2002 में पामेड़ एरिया कमेटी में पीएलजीए सदस्य के रूप में कार्य किया
  • साल 2003 में प्लाटून नंबर 4 का पार्टी सदस्य बनाया गया.
  • 2004 में कपनी नंबर 1 का सदस्य बनाया गया.
  • साल 2006 में कपंनी नंबर 1 के C सेक्शन का डिप्टी कमांडर बनाया गया.
  • साल 2007 से 2009 तक कंपनी नंबर 1 के C सेक्शन कमांडर बना.

इन घटनाओं में था शामिल

  • साल 2006 में जिला नारायणपुर के झारा घाटी में एंबुश लगाकर बल जवानों पर हमला किया था. इस हमले में 6 जवान शहीद हुए थे.
  • 7 हथियार लूट की घटना में शामिल.
  • ग्राम खुदुरू घाटी में एंबुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला. इसमें 9 जवान शहीद.
  • 9 हथियार लूट में शामिल था.

नक्सलवाद छोड़ लौटीं महिलाओं की बदली जिंदगी, बोलीं- सही रास्ते पर आएं

मंगू पोटाम पर 3 लाख का इनाम

  • मंगू पोटाम सेक्शन डिप्टी कमांडर था. मंगू पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित था.
  • मंगू साल 2010 में पुसनार मिलिशिया सदस्य में भर्ती हुआ था.
  • साल 2010 गंगालूर एरिया दलम सप्लाई का सदस्य बनाया गया
  • साल 2015 में एलओएस में पीएलजीए सदस्य में शामिल हुआ था.
  • साल 2019 में प्लाटून नंबर 12 में सेक्शन डिप्टी कमांडर के रूप में काम किया.
  • साल वर्ष 2019 से वर्तमान तक एक्शन टीम सदस्य के रूप में कार्यरत था.

मंगू पोटाम पर 1 लाख का इनाम

  • लोकेश हेमला डिविजन स्पालाई दलम डिप्टी कमांजर रहा
  • लोकेश पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
  • साल 2007 में सावनार सीएनएम सदस्य के रूप में कार्य किया
  • साल 2010 में गंगालूर एरिया सप्लाई दलम का सदस्य बनाया गया
  • साल 2013 में सप्लाई टीम का डिप्टी कमांडर बनाया गया.
  • लोकेश पश्चिम और दक्षिण बस्तर डिविजन में दवाईया, टेंट सामग्री, लाल कपड़ा, पोस्टर, पेंट आदि सामान पहुचाने का काम करता था.

आयतु कोडेम पर 1 लाख का इनाम

  • आयतु कोडेम माड़ डिविजन कम्युनिकेशन टीम का सदस्य रहा.
  • आयतु पर एक लाख रुपए का इनाम था.
  • साल 2011 में गालूर एरिया कमेटी में पीएलजीए सदस्य के रूप में भर्ती हुआ था.
  • 2012-2018 तक माड़ डिविजन में कम्युनिकेशन टीम का सदस्य बनाया गया.

दंतेवाड़ाः दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नक्सली आयतु हपका

  • आयतु हपका मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करता था.
  • साल 2013 में गंगालूर एरिया कमेटी के पुसनार मिलिशिया सदस्य के रूप में भर्ती हुआ.
  • लगातार संगठन में सक्रिय रहकर कार्य किया
  • साल 2014 में हुर्रेपाल के जंगल में पुलिस-नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ में था शामिल.
Last Updated : Mar 12, 2021, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.