ETV Bharat / state

बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत 5 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. सुरक्षाबल के जवानों ने आगजनी की घटना में शामिल 5 नक्सलियों (5 naxalites arrested) को गिरफ्तार किया है. पांचों नक्सलियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. जवानों ने नक्सलियों के पास से सुतली बम और 10 लोहे का स्पाइक बरामद किया है.

5 naxalites arrested
5 नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 11:36 AM IST

बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता (Big success for security forces) मिली है. पुलिस थाना पामेड़ से जिला बल और कोबरा 204 बटालियन के जवान नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal campaign) के तहत ग्राम महेन्दीगुड़ा, आमपुर और उड़तामल्ला की ओर निकले थे. सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों ने पामेड़ उड़तामल्ला के जंगल से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और नैमेड़ थाना क्षेत्र से नक्सली संगठन (आरपीसी) के अध्यक्ष आयतु लेकाम (RPC President Ayatu Lekam) को गिरफ्तार किया है. जवानों ने नक्सलियों के पास से सुतली बम, पटाखा और 10 लोहे का स्पाइक बरामद किया है.

राजनांदगांव में विस्फोटक के साथ एक नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सलियों ने दिया था इन घटनाओं को अंजाम

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों पर थाना पामेड़ क्षेत्र में 12 फरवरी 2019 को ग्राम जीड़पल्ली में पुलिस पार्टी की हत्या करने और हथियार लूटने की नीयत से आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग (IED blast firing) करने का आरोप है.

इसके साथ ही 19 मार्च 2019 को ग्राम बटेलंका में पुलिस पार्टी के जवानों की हत्या करने और हथियार लूटने की नीयत से आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग (IED blast firing) करने की घटना का भी आरोप है. पकड़े गए 4 नक्सलियों के नाम समैया सवलम, बामन कोवासी, पोड़ियाम किस्टैया उर्फ कृष्णा और माड़वी रामा हैं.

VIDEO: सुकमा में नक्सलियों की साजिश नाकाम, देखिए कैसे जवानों ने डिफ्यूज की IED

आरपीसी अध्यक्ष आयतु लेकाम को किया गिरफ्तार


नैमेड़ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 222 की संयुक्त पार्टी द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत बेरूदी नदी के जंगल के पास से आरपीसी अध्यक्ष आयतु लेकाम (RPC President Ayatu Lekam) को भी गिरफ्तार किया गया है. जो थाना नैमेड़ इलाके में 12 अप्रैल 2021 को मिनगाचल स्थित वॉटर प्लांट (water plant) में लगे वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल थे. गिरफ्तार सभी नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया.

बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता (Big success for security forces) मिली है. पुलिस थाना पामेड़ से जिला बल और कोबरा 204 बटालियन के जवान नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal campaign) के तहत ग्राम महेन्दीगुड़ा, आमपुर और उड़तामल्ला की ओर निकले थे. सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों ने पामेड़ उड़तामल्ला के जंगल से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और नैमेड़ थाना क्षेत्र से नक्सली संगठन (आरपीसी) के अध्यक्ष आयतु लेकाम (RPC President Ayatu Lekam) को गिरफ्तार किया है. जवानों ने नक्सलियों के पास से सुतली बम, पटाखा और 10 लोहे का स्पाइक बरामद किया है.

राजनांदगांव में विस्फोटक के साथ एक नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सलियों ने दिया था इन घटनाओं को अंजाम

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों पर थाना पामेड़ क्षेत्र में 12 फरवरी 2019 को ग्राम जीड़पल्ली में पुलिस पार्टी की हत्या करने और हथियार लूटने की नीयत से आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग (IED blast firing) करने का आरोप है.

इसके साथ ही 19 मार्च 2019 को ग्राम बटेलंका में पुलिस पार्टी के जवानों की हत्या करने और हथियार लूटने की नीयत से आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग (IED blast firing) करने की घटना का भी आरोप है. पकड़े गए 4 नक्सलियों के नाम समैया सवलम, बामन कोवासी, पोड़ियाम किस्टैया उर्फ कृष्णा और माड़वी रामा हैं.

VIDEO: सुकमा में नक्सलियों की साजिश नाकाम, देखिए कैसे जवानों ने डिफ्यूज की IED

आरपीसी अध्यक्ष आयतु लेकाम को किया गिरफ्तार


नैमेड़ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 222 की संयुक्त पार्टी द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत बेरूदी नदी के जंगल के पास से आरपीसी अध्यक्ष आयतु लेकाम (RPC President Ayatu Lekam) को भी गिरफ्तार किया गया है. जो थाना नैमेड़ इलाके में 12 अप्रैल 2021 को मिनगाचल स्थित वॉटर प्लांट (water plant) में लगे वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल थे. गिरफ्तार सभी नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.