बीजापुर: मद्देड़ में दम्पाया पंचायत ने आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब स्टार बॉयस मद्देड़ की टीम के नाम रहा. प्रतियोगिता में बारेगुड़ा, तिमेड, मद्देड़, भोपालपटनम, गुल्लागुड़ा समेत 30 गांव के टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
पढ़े- सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
टूर्नामेंट के फाइनल मैच में स्टार बॉयस मद्देड़ की टीम ने जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक से कराया गया. वहीं समापन गांव के बुजुर्ग और विधायक ने किया. इस दौरान विधायक ने खेल मैदान का समतलीकरण कराने का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने विधायक फंड से रकम मुहैया कराने की बात कही है.