बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत 4 नक्सली पकड़े गए है. जांगला कैंप के माटवाड़ा से 222 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल माटवाड़ा, फुल्लोड़, जैगुर की ओर निकला था. अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर माटवाड़ा-फुल्लोड़ के बीच जिला पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर 4 नक्सलियों को पकड़ा. पकड़े गए नक्सली का नाम कोसा पाड़ियामी, हिंगोराम मड़काम, राजेश कवासी, इंद्रजीत ठाकुर उर्फ बुटी है.
पुलिस ने बरामद किया सामान
पुलिस टीम ने मौके से 2 बाइक, 5 मोबाइल, डेटोनेटर, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया है. पकड़े गए नक्सली जांगला थाना क्षेत्र में पुलिस पार्टी को जख्मी करने की नीयत से IED ब्लास्ट करने की घटना में शामिल थे.
हत्या और लूट जैसी घटनाओं में शामिल था नक्सली कोसा
नक्सली कोसा पोडियामी जांगला थाना क्षेत्र में 1 दिसंबर 2003 को मतदान केन्द्र में घुसकर वोटिंग मशीन लूटने और जान से मारने की घटना में शामिल था. इसके अलावा 14 मार्च 2003 को भैरमगढ़ बाजार में सत्यम कड़ियल की हत्या और रिवाल्वर लूट की घटना में भी शामिल था. इसके अलावा 26अगस्त 2003 को माटवाड़ा से भैरमगढ़ आ रहे जीप को बेलचर तिराहा के पास रोककर आगजनी की घटना, 12 अगस्त 2015 को घुड़ासकल में सरपंच सुखदेव नेगी की हत्या में शामिल था.
बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत 4 नक्सली गिरफ्तार
स्थायी वारंट भी लंबित
पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ थाना में 6 स्थायी वारंट भी लंबित है. फिलहाल जांगला थाना में चारों नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है.
पुलिस को मिल रही सफलता
नक्सल मोर्चे को लेकर जिला पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. लगातार सर्चिंग और जनता से अच्छे संबंध का फायदा जिला पुलिस को मिल रहा है. जिसके चलते लगातार नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इन सबके अलावा नक्सली भी अब हिंसा का रास्ता छोड़ रहे हैं. रविवार को भी जिला पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलिस को 4 और नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली है.