ETV Bharat / state

बीजापुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार बसें जब्त - Mahendra Travels four buses seized in Bijapur

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Chhattisgarh) को देखते हुए प्रदेश के सभी 28 जिलों में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के कारण जिले के बॉर्डर पूरी तरह सील हैं. वहीं बीजापुर में चोरी-छिपे रायपुर की बसों का आना जारी है. बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 4 बसों पर कार्रवाई की गई है.

Mahendra Travels four buses seized
लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 4 बसें जब्त
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 8:22 PM IST

बीजापुर: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. साथ ही यात्री बसों के संचालन को भी बंद कर दिया गया है. वहीं रायपुर के बस संचालक राज्य में चोरी छिपे बस चला रहे हैं. बुधवार को कलेक्टर के आदेश पर चार बसों को पुलिस ने जब्त किया है. सभी के खिलाफ लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई की गई है.


रायपुर में मरीजों के परिजनों को मिलेगी परिवहन की सुविधा, ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के नंबर जारी

बीजापुर 5 मई तक लॉक

जिले में 16 अप्रेल से 5 मई तक लॉकडाउन है. इस दौरान यात्री बसों के संचालन पर पूरी तरह से पाबंदी है. वहीं रायपुर के महेंद्रा ट्रेवल्स के संचालक चोरी छिपे रायपुर से बसों का संचालन कर रहे थे. वहीं यात्रियों को बीजापुर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर धनोरा चौक पर उतार कर बस वापस रायपुर चली जाती थी.जबकि अन्य जिलों और दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों का कोविड टेस्ट जरूरी है. किंतु ये बसें रात में रायपुर से निकल कर सुबह 5 बजे धनोरा पहुंचती थी. जिसके चलते बाहर से आये यात्रियों के कोरोना टेस्ट की जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इस बात की जानकारी जैसे ही कलेक्टर रितेश अग्रवाल को लगी उन्होंने बसों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद एक बस पर भैरमगढ़ और तीन बसों पर नेलसनार थाना पुलिस ने कार्रवाई की.

वैक्सीन की अलग-अलग कीमत पर भाजपा नेताओं की बोलती बंद: विकास उपाध्याय

बीजापुर: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. साथ ही यात्री बसों के संचालन को भी बंद कर दिया गया है. वहीं रायपुर के बस संचालक राज्य में चोरी छिपे बस चला रहे हैं. बुधवार को कलेक्टर के आदेश पर चार बसों को पुलिस ने जब्त किया है. सभी के खिलाफ लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई की गई है.


रायपुर में मरीजों के परिजनों को मिलेगी परिवहन की सुविधा, ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के नंबर जारी

बीजापुर 5 मई तक लॉक

जिले में 16 अप्रेल से 5 मई तक लॉकडाउन है. इस दौरान यात्री बसों के संचालन पर पूरी तरह से पाबंदी है. वहीं रायपुर के महेंद्रा ट्रेवल्स के संचालक चोरी छिपे रायपुर से बसों का संचालन कर रहे थे. वहीं यात्रियों को बीजापुर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर धनोरा चौक पर उतार कर बस वापस रायपुर चली जाती थी.जबकि अन्य जिलों और दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों का कोविड टेस्ट जरूरी है. किंतु ये बसें रात में रायपुर से निकल कर सुबह 5 बजे धनोरा पहुंचती थी. जिसके चलते बाहर से आये यात्रियों के कोरोना टेस्ट की जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इस बात की जानकारी जैसे ही कलेक्टर रितेश अग्रवाल को लगी उन्होंने बसों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद एक बस पर भैरमगढ़ और तीन बसों पर नेलसनार थाना पुलिस ने कार्रवाई की.

वैक्सीन की अलग-अलग कीमत पर भाजपा नेताओं की बोलती बंद: विकास उपाध्याय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.