बीजापुर: जिले में चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत तर्रेम और बासागुड़ा से जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा 204 का संयुक्त बल पूवर्ती, पेद्दागेलुर, गुण्डम, गगनपल्ली की ओर रवाना हुए थे. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की.
इस मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान घायल हो गए. घायल जवान जुगेश्वर पैकरा को दाहिने घुटने के नीचे और सहायक आरक्षक गागैया माड़वी को आंख में चोट आई है. घायल जवानों को यूनिट अस्पताल बासागुड़ा में प्राथमिक इलाज के बाद एयर लिफ्ट कर बीजापुर से जगदलपुर भेजा गया. फिलहाल, दोनों जवानों का इलाज जारी है. मौके से सर्चिंग के दौरान 12 बोर की एक रायफल, माओवादी वर्दी, साहित्य, बैटरी, बिजली का तार, आइईडी, दवाईयां और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है. जिले में सड़क और पुल निर्माण होने के बाद पुलिस ने सर्चिंग अभियान बढ़ा दिया है.
दंतेवाड़ा: अरनपुर-नीलावाया मार्ग पर 30 किलो का IED बरामद
दंतेवाड़ा में 30 किलो का आईईडी हुआ था बरामद
दंतेवाड़ा में निर्माणाधीन अरनपुर-नीलावाया मार्ग पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 30 किलो के आईईडी को बरामद किया है. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था.